क्राइम
आखिर धर लिया गया तेंदुआ खाल रखने वाले वन विभाग का मोस्ट वांटेड आरोपी आकाश वर्मा
रायगढ़ । तेंदुआ खाल बरामद होने के बाद पिछले दो महीने से फरार चल रहे वन विभाग का मोस्ट वांटेड आरोपी आकाश वर्मा आखिर वन अमला के शिकंजे में आ ही गया। आज उसे पिथौरा के जोगरा बरतुंगा गांव से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है। पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम1972 के धारा 9,39,44,48,52 के तहत वन अपराध क्रमांक 4985/02 दिनांक 2 मई 2024 को दर्ज कर आरोपी के घर से तेंदुए की खाल के साथ पिस्टल और कारतूस भी बरामद की गई थी। आरोपी वन अधिकारियों को चकमा देते हुए फरार चल रहा था,और अग्रिम जमानत याचिका दायर किया गया था लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली थी।