रायगढ़

श्याम मंडल चुनाव: प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल और आर्यन बने उप निर्वाचन अधिकारी….मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष बेरीवाल और सहायक चुनाव अधिकारी सुशील मित्तल ने की नियुक्ति

रायगढ़ 25 जुलाई : नगर की धार्मिक,सामाजिक और श्री श्याम मंदिर (संजय काम्प्लेक्स) को संचालित करने वाले समिति संस्था श्री श्याम मंडल का आगामी 13 अगस्त को नवीन कार्यकारणी हेतु चुनाव होना है। वर्ष 2024-25 की प्रबंधनकारनी के गठन हेतू निर्वाचन प्रकिया द्वारा पूरी पारदर्शिता से चुनाव करवाया जाएगा। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा सहायक पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं,बिलासपुर के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति विगत दिवस कार्यकारिणी समिति की बैठक में की गई। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुभाष बेरीवाल जी एवं सहायक चुनाव अधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं अग्रोहाधाम के वर्तमान अध्यक्ष श्री सुशील मित्तल जी को कार्यकारिणी ने अधिकृत किया गया था। निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए निर्वाचन मंडल का विस्तार करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष बेरीवाल एवं सहायक चुनाव अधिकारी सुशील मित्तल ने प्रकाश निगानिया,ऐश अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल को उप निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया। यह निर्वाचन मंडल मिलकर श्याम मंडल रायगढ़ का चुनाव संपन्न कराएगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष बेरीवाल और सहायक चुनाव अधिकारी सुशील मित्तल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि श्याम मंडल में 15 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,सह सचिव,कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद शामिल है। दिनांक 19 जुलाई को प्राथमिक मतदाता सूची का सूचना पोर्टल प्रकाशन कर दिया गया था। किसी भी दावा आपत्ति के लिए दिनांक 20 जुलाई से 3 अगस्त तक श्याम मंदिर के प्रथम तल पर निर्वाचन कार्यालय बनाया गया है। इस अवधि में श्याम मंडल के मतदाता एवं सदस्यगण सुबह 10 से 12:00 बजे तक अपना दावा आपत्ति निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। दिनांक 6 अगस्त को निर्वाचन मंडल द्वारा दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। साथ ही अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 7 अगस्त को प्रातः 11:00 से 3:00 तक अभियार्थी नामांकन फार्म प्राप्त कर सकेंगे। दिनांक 9 अगस्त को नामांकन फार्म की जांच एवं स्कूटी की प्रक्रिया के पश्चात अंतिम वैदय नामांकन सूचना पटल पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। दिनांक 10 अगस्त को प्रातः 11 से 3 बजे तक अभ्यर्थी अपना नामांकन फॉर्म वापस ले सकेंगे। इसके तुरंत पश्चात शेष उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। दिनांक 13 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक श्री श्याम मंडल का चुनाव संपन्न होगा जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं। मतदान के बाद मतगणना होगी एवं नवीन कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारियों द्वारा की जाएगी। श्री श्याम मंडल चुनाव के निर्वाचन मंडल ने सभी सदस्यों मतदाताओं को अधिक से अधिक इस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।

Latest news
पंचायत निर्वाचन 2024-25...आरक्षण प्रक्रिया हेतु प्रशिक्षण व ड्राई रन का हुआ आयोजन पंजीकृत श्रमिक 31 दिसम्बर तक कराये अपना पंजीयन नवीनीकरण वीर बाल दिवस...स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त बच्चों ... आयुष्मान वय वंदना योजना का कार्ड बनाने जिले में चल रहा अभियान...70 वर्ष या अधिक उम्र के हर वृद्धजन क... गले में स्वर यंत्र कैंसर से पीडि़त सुशील मुण्डा की ऑपरेशन के बाद लौटी आवाज...रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में... महतारी वंदन योजना : श्रीमती करूणा की बेटी के सुरक्षित भविष्य के साथ शिक्षा की राह हुई आसान...सीमित आ... नगरीय निकायों के वार्ड आरक्षण के बाद चुनाव के लिए दावेदारों की लगी लंबी फेहरिस्त ..वार्ड नंबर 26 से ... सिक्ख समाज द्वारा चार साहेबजादो की शहीदी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न सहकार से समृद्धि योजना: नवीन पंजीकृत समितियों के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण...पंजीयन प्रमाण पत्र,... सुशासन सप्ताह: राजस्व शिविर में दिव्यांग दलित राम राठिया के राजस्व प्रकरण का तत्काल हुआ निराकरण