रायगढ़

मौके पर शिविर में 108 आवेदनों का किया गया निराकरण, शेष प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के दिए निर्देश…जिले के अंतिम छोर में पहुंचा प्रशासन, जनसामान्य के समस्याओं का किया निराकरण….धरमजयगढ़ के विजयनगर में लगा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर …

जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लें सभी शासकीय योजनाओं का लाभ-कलेक्टर श्री कातिकेया गोयल

रायगढ़, 26 जुलाई 2024/ जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से लगातर दूरस्थ ग्रामीण अंचल के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर रहे है। इसी क्रम में आज रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 135 किलोमीटर दूर धरमजयगढ़ के दूरस्थ ग्राम विजयनगर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। मौके पर 108 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निराकरण करते हुए आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का त्वरित निराकरण के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद है, ताकि ग्रामीणों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण स्थल पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी को विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु कहा।
इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने आम नागरिकों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी, कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। उन्होंने कुछ के लिए समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर स्थल में विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था, जिसमें अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई। मौके पर कलेक्टर श्री गोयल ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को सामग्री वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार, उल्टी-दस्त, हीमोग्लोबिन, शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया। आयोजित शिविर में वन विभाग द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर लोगों को पौधे का वितरण किया गया।
शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सदस्य श्री बलवंत तिग्गा, जनपद अध्यक्ष पुनीत राठिया, बीडीसी श्री गणेश राम राठिया, सरपंच विजयनगर श्रीमती धनकुंवर, श्री विनय पाण्डेय, श्री नीरज शर्मा, श्री विनोद गुप्ता, श्री देवेन्द्र वर्मा, जगजीत महंत, तुलसी प्रसाद दुबे, श्री कार्तिक श्रीवास सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही
विजय नगर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पांच हितग्राहियों का मौके पर बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्ड बनाया गया। इनमें सुकरी यादव, सुभ्रित, सुमन्ती, सिरमोती, कौशल्या शामिल थे। इसी तरह तीन स्व-सहायता समूह का बैंक लोन पास किया गया। शिविर में श्री गजानंद राठिया को स्प्रिंकलर सेट, श्री मनमोहन राठिया एवं श्री मुरलीधर यादव को विद्युत पंप एवं श्री मनोज माझी, श्री लोहर साय, श्री अरूण कुमार सिदार, श्री ललित चौहान एवं श्री पेनसाय सिदार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं सूक्ष्म पोषक तत्व से लाभान्वित किया गया। मछली पालन विभाग अंतर्गत श्रीमती जयमोती नगेशिया एवं श्रीमती राजू बाई यादव को जाल तथा श्रीमती गनपति नाग एवं श्रीमती देवंती नाग को आईस बाक्स प्रदान किया गया। मौके पर 10 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसी तरह पांच बच्चों को गणवेश, पांच बच्चों को सुपोषण किट दिया गया। वहीं स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-प्रदाय किया गया। इसी तरह 9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं 10 बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया गया।
लखपति दीदी से हुई सम्मानित
जनसमस्या निवारण शिविर में धरमजयगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत की 4 महिलाओं को लखपति दीदी से सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम-रतनपुर की हेमलता बंजारा, विजयनगर की मोहरमती महंत, कुमरता की अम्बिका सिदार एवं कमरई की टिकेश्वरी राठिया को लखपति दीदी सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

Latest news
संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व में नई पहचान: मुख्यमंत्री  विष्णु... मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा....मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास... छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय अच्छा काम कर रहे हैं – हेमामालिनी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 15 सितम्बर को...जिले में बनाये गये हैं 139 परीक्षा केंद्र छात्रों के लिये ... मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन...जिले में शास.प्रयास आवासीय... चार दिवसीय रामलीला, श्रीराम शोभायात्रा मुख्य आकर्षण...चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का होगा भव... ###चक्रधर समारोह 2024###   11 एवं 12 सितम्बर को कुश्ती तथा 13 से 15 सितम्बर को कबड्डी प्रत... पदोन्नति : रायगढ़ के तीन सहायक उप निरीक्षकों की पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के तत्वाधान में नंद बाग में कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी के लिए बनाएं कार्ययोजना-वित्त मंत्री  ओ.पी.चौधरी...नाईट शिफ्ट में कार्...