लापता
कोरियादादर से 14 वर्षीय बालक लापता, कहीं दिखे तो चक्रधर नगर थाना को सूचित करें

रायगढ़। थाना चक्रधर नगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम विजयपुर के समीपस्थ ग्राम कोरियादादर निवासी रोहितदास महंत के पुत्र 14 वर्षीय बालक मयंकदास महंत दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से परिजनों को बिना बताए घर से कहीं निकल गया है। उसके माता-पिता सहित परिजनों के द्वारा खोजबीन करने के बाद भी आज तक कहीं पता नहीं चल पाया है। तत्पश्चात बालक मयंकदास महंत की गुमशुदा की रिपोर्ट थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में दर्ज करा दी गई है। उक्त बालक की किसी प्रकार की जानकारी अथवा कहीं भी दिखाई दे तो चक्रधर थाना रायगढ़ अथवा मोबाइल नंबर 7697601775 में संपर्क कर सूचित कर सकते हैं।
