छत्तीसगढ़रायगढ़

चलती रहेगी लू, रात तक गर्म हवा के पड़ेंगे थपेड़े:छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ पड़ सकती हैं बौछारें

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तपती धूप झुलसा रही है और रात तक चलने वाली गर्म हवाओं की वजह से लोग बेहाल हैं। शनिवार को राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग, पेण्ड्रारोड, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, जशपुर जिले में लू चली। यहां सुबह से शाम तक धूप झुलसाती रही है। दिन ढलने के बाद रात तक गर्म हवा के थपेड़े आते रहे। पसीने से लथपथ लोग भीषण गर्मी से बेचैन रहे।प्रदेश में सबसे गर्म जांजगीर जिला रहा यहां तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रायगढ़ में तापमान 45.7 डिग्री रहा। इसी तरह मुंगेली जिले का तापमान 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। महासमुंद में भी सूरज की तपिश ने लोगों को बेहाल किया यहां 43.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। दुर्ग जिले का भी हाल यही रहा यहां का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बिलासपुर जिले में 43.6 डिग्री टेम्परेचर रहा जबकि राजधानी रायपुर में 45.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

आने वाले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम
आगामी 24 घंटे में मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में लू चलने और रात भी गर्म रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के एक दो स्थानों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
लू को लेकर सावधान
हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलग से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पीने की अपील की गयी है। इसके अलावा घर में बने शीतल पेय लस्सी, चावल पानी, नींबू पानी, छाछ और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का सेवन करने को कहा गया है।

घर से बाहर निकलने पर सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है। धूप से बचने की कोशिश करते लोग।
घर से बाहर निकलने पर सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है। धूप से बचने की कोशिश करते लोग।

इसके अलावा तेज धूप के वक्त घर से बाहर नहीं निकलने को कहा जा रहा है। हल्के रंग के ढीले सूती के कपड़े पहनने की सलाह विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। घर से बाहर निकलने पर कपड़े, टोपी या छतरी का उपयोग करने का सुझाव दिया जा रहा है और आंखों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम करने की बात कही गयी है।

मानसून के 21 जून तक बस्तर और 24 तक रायपुर पहुंचने की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 19 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी। आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है लेकिन अब मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 21 जून तक मानसून की छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते से एंट्री हो जाएगी और 24 जून तक रायपुर पहुंचने की संभावना है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...