शिक्षा

के.एम. टी. कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…पूर्व विधायक विजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

रायगढ़।के.एम.टी. शासकीय कन्या महाविद्यालय, रायगढ़ में दीक्षारंभ समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ के पूर्व विधायक मा.विजय अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल एवं मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन प्रो.एस.डी. वैष्णव के द्वारा किया गया। दीक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित बी.ए./बी.कॉम. / बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए रखा गया। महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर सादगीपूर्ण किया गया। इस कार्यकम में छात्राओं की उपस्थिति देखते लायक था। सेमिनार हॉल में छात्राएं खचाखच भी हुई थी। कुछ छात्राएँ हाल के बाहर भी बैठक दीक्षारंभ समारोह में शुरू से अंत तक तल्लीन होकर बैठे और नई शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रमों को जाना और समझा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. एन.एम.गार्डिया ने समस्त अतिथियों, पालकों एवं नव प्रवेशित छात्रओं का अभिनंदन करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों और संसाधनों को विस्तार से बताया । साथ ही नई शिक्षा नीति के नियमों एवं पाठ्यक्रमों पर भी चर्चा की। आगे उन्होंने महाविद्यालय के विकास के लिए पालकों और अतिथियों का ध्यान भी आकृष्ट किया और सहयोग की अपील भी की। डॉ. सुषमा तिवारी के द्वारा नई शिक्षा नीति की विशेषताएँ एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। विशिष्ठ अतिथि भानू मिश्रा ने नई शिक्षा नीति को भारतीय शिक्षा पद्धति पर आधारित बताया और उन्होंने आगे कहा यह शिक्षा नीति सभी विद्यार्थियों के लिए रोजगारोन्मुखी और उपयोगी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आर. के. बारीक ने भी नई शिक्षा नीति को पुरानी शिक्षा नीति से तुलना करते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर पद्धति से परीक्षा होगी और इस में पूरक की कोई भी प्रावधान नहीं है।

दीक्षारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल जी ने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार प्रकाश डाला और नव प्रवेशित छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए बच्चों को नौकरी मांगने वाला नहीं देने वाला बनने को कहा साथ ही उन्होंने ‘छात्राओं को अपने आपको दीपक बनने की ओर प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सी. के साहू ने सभी अतिथियों, पालकों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी नवप्रवेशित छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित किये।

दीक्षारंभ समारोह दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में अतिथियों का स्वागत एवं उदबोधन प्राप्त हुआ और दूसरे सत्र में प्रो.बी.के.भगत. डॉ.नीति देवांगन एवं प्रो.एस.डी. वेष्णव के द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमों को प्रोजेक्टर से प्रदर्शित कर दिखा गया और सभी पाठ्यक्रमों को बताया गया। साथ ही अंतिम में छात्राओं के शकाओं का समाधान किया गया। छात्राएँ इस नई शिक्षा नीति से भारी खुश नजर आई। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.बी. के. भगत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अतिथि व्याख्याताओं, कार्यालयीन स्टाफ, पालकों एवं छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार