पैरालीगल वालिंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
रायगढ़, 6 अगस्त 2024/ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में समस्त थानों, लीगल एड क्लिनिक तथा सखी वन स्टॉप सेन्टर में कार्यरत पैरालीगल वालिंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा संचालित स्टेट प्लॉन अॅाफ एक्शन कैलेंडर 2024 के तहत 5 अगस्त को जिला न्यायालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालसा व सालसा द्वारा संचालित योजनाएं, वरिष्ठजनों के अधिकार, प्रयास अभियान, मोटरयान दुर्घटना दावा प्रकरण अधिनियम, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, नि:शुल्क विधिक सहायता व कानूनी अधिकारों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा आगामी नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। पैरालीगल को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिवस विभिन्न स्थानों में जाकर एक-एक शिविर करें तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। साथ ही परीक्षण में सम्मिलित समस्त पीएलव्ही को उनके कार्यो की दैनदंनी रजिस्टर को उचित रूप से संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पीएलव्ही के द्वारा उनके कार्यों के संबंध में आने वाली विभिन्न समस्याओं के विषय में प्रधान जिला न्यायाधीश को अवगत कराये जाने पर उनके द्वारा सभी समस्याओं का समाधानप्रद एवं संतोषजनक सुझाव दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ से सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार की भी सहभागिता रही।