कार्यवाही

विभिन्न मांगों और शिकायतों को लेकर जिले भर के जनसामान्य पहुंचे जनदर्शन…शिक्षक व्यवस्था की मांग लेकर पालक पहुंचे जनदर्शन, कलेक्टर ने बीईओ, बीआरसी पर कार्यवाही के दिए निर्देश…

रायगढ़, 13 अगस्त 2024/ कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आज जिले भर से जनसामान्य विभिन्न मांगों और शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। जहां कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को यथा शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-भालूमार के शासकीय माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था की मांग को लेकर जनदर्शन पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शाला में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने के कारण अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर शिक्षकों की व्यवस्था आज पर्यन्त नहीं करने पर बीईओ, बीआरसी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार लंबे समय से अनुपस्थित अध्यापिका का बर्खास्तगी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में पतरापारा धरमजयगढ़ के मोहल्ले वासी शिकायत आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उराव एवं चिकवा जाति के आदिवासी हैं तथा विगत चार पीढ़ी से मिशन पतरा पारा धरमजयगढ़ में निवासरत हैं, लेकिन वर्तमान में एक अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा एवं पट्टा की बात कही जा रही है, जबकि उक्त भूमि में उनका कभी कब्जा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से पट्टा प्राप्त किया है। उन्होंने जांच कर पट्टा निरस्त करने की मांग की। मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त भूमि पर उनके परिवार का कब्जा रहा है। शिकायत आवदेन पर कलेक्टर श्री गोयल ने एसडीएम धरमजयगढ़ को विवादित खसरों का मिसल से मिलान करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम फगुरम निवासी अजय बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे 80 प्रतिशत दिव्यांग है। जिससे आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की प्रदान करने हेतु निवेदन किया। इसी प्रकार विकास खंड खरसिया के ग्राम बड़े देवगांव निवासी श्री जितेन्द्र कुमार ट्राय साइकिल की मांग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से आवाजाही में आसानी होगी। उन्होंने ट्राइसाइकिल हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग को आवेदन का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। विकास खंड रायगढ़ के ग्राम पंचायत भेलवा टिकरा के ग्रामवासी सरपंच सचिव की शिकायत लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि गांव के स्कूल में जलजमाव की स्थिति निर्मित है। जिससे डेंगू एवं जल जनित रोग होने की संभावना है। जिसकी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन एवं अनियमितता बरती गई है। ग्रामवासियों नेे निर्माण कार्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री गोयल ने सीईओ जनपद रायगढ़ को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। विकासखंड रायगढ़ के ग्राम टारपाली निवासी श्रीमती रूकमणी अपने परिवार के राशन कार्ड बनवाने हेतु जनदर्शन पहुंची थी। उन्होंने कहा कि कार्ड नहीं होने के कारण राशन प्राप्त राशन प्राप्त नहीं हो रहा है, जिससे दिक्कत हो रही है। उन्होंने अति शीघ्र कार्ड बनवाने का आग्रह किया। इसी प्रकार रायगढ़ के कौहाकुंडा निवासी रामस्वरूप मेहर बरसाती पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण की मांग लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के दिनो में मोहल्ले में बारिश का पानी भर जाता है। जिससे आवाजाही प्रभावित होती है। उक्त दोनों आवेदनों पर कलेक्टर श्री गोयल ने निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार