निधन
बेलादुला निवासी श्रीमती सरोजिनी आचार्य हुई ब्रह्मलीन

रायगढ़ । बेलादुला निवासी श्रीमती सरोजिनी आचार्य पति स्वर्गीय नरसिंह आचार्य का दिनांक 15 अगस्त गुरुवार को सुबह 7 बजे निधन हो गया,वे अत्यंत धार्मिक प्रवृत्ति की रही अपने पीछे 3 पुत्र और पुत्रवधु तथा नाती नातिन को रोता बिलखता छोड़ गई,
दिवंगत सरोजिनी आचार्य, श्री राजेन्द्र आचार्य (अधिवक्ता) श्री जेनेन्द्र आचार्य, श्री नागेंद्र आचार्य कि माता थी ,बीते कई महीनों से बीमार चल रही थीं दाह संस्कार चांदमारी स्थित मुक्तिधाम मे 12 बजे लिया गया मुखाग्नि बड़े पुत्र राजेन्द्र आचार्य ने दी।
बेलादुला महापल्ली लैलूंगा बरगढ़ तथा जेमादेई पुर नयागढ़ डिस्टिक ओडिशा आचार्य परिवार ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।