अधो संरचना मद से कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में सरकार कर रही भेदभाव , जिला कांग्रेस कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला , जयंत ठेठवार नगर निगम सभापति और महापौर श्रीमती जानकी काटजू ,पूर्व विधायक प्रकाश नायक सहित निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने आज कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार पर काग्रेस पार्षदों के वार्डों में अधो संरचना मद से विकास कार्यालय के लिए कोई राशि नही दी गई है जबकि जबकि बीजेपी पार्षद के 22 वार्डों में लगभग 20 लाख रुपए प्रति वार्ड के हिसाब से लगभग 438.81लाख रुपए का कार्य स्वीकृत किया गया है।जबकि कांग्रेस के 26 पार्षदों के वार्ड में भेदभाव किया जा रहा है। इन्ही कांग्रेस के वार्डों से भाजपा के मतदाता भी है जिनके साथ भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। कांग्रेस कार्यकाल में पार्षद निधि ,4 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी गई थी जो की सभी पार्षदों के लिए समान रूप से था । भाजपा सरकार द्वारा नगर निगम रायगढ़ द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव को अब कांग्रेस एक रणनीति के तहत आम जनता के पास जायेगी ।