स्वास्थ्य

राजीव नगर में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर किया गया सर्वे


रायगढ़। गुरुवार की शाम वार्ड क्रमांक एक में डेंगू नियंत्रण के लिए डोर टू डोर सर्वे किया गया। इस दौरान निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्डवासियों से घर, आसपास या घर के अंदर किसी भी पात्र में ठहरे हुए साफ पानी की नियमित सफाई करने की अपील की।
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक एक राजीव नगर के डोर टू डोर निरीक्षण किया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से डेंगू जुलाई से लेकर सितंबर तक हर साल हो रहा है। इसकी मुख्य वजह जुलाई से सितंबर तक का मौसम डेंगू लार्वा को पनपने के लिए बहुत अनुकूल रहता है। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा साफ पानी पर ही पनपता है। यह साफ पानी आपके घर, बाड़ी में छोटे गड्ढों, कबाड़ी सामानों, टायर नारियल के कोटरी,डिस्पोजल, खुले हुए पानी टंकी, फूलदान, चिड़ियों को पानी देने के पात्र, मवेशियों को पानी पिलाने के कोटना, फ्रिज के ट्रे, कुलर में हो सकता है। इसकी जांच बहुत ही आवश्यक है, यदि घरों में किसी भी पात्र में साफ पानी हो तो इसे खाली कर धूप में सुखा दें। इसी तरह गड्ढों या घर के बाहर ठहरे हुए पानी में जले हुए मोबिल का छिड़काव करें। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे, फागिंग मशीन से धुआं, एंटी लार्वी साइट दवा एवं पाउडर का छिड़काव आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को डेंगू के लक्षण को बताते हुए इससे बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, मॉस्किटो कॉइल का उपयोग, खिड़कियों, दरवाजे, रोशनदान में जाली लगवाने, मच्छर को मारने के लिए सभी उपायों का उपयोग करने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की।

Latest news
चक्रधर समारोह 2024 देखिए लाइव ...महुआ संवाद पर अवैध महुआ शराब बिक्री सूचना पर तमनार पुलिस की कार्रवाई : 12 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार गुम किशोर बालिका दस्तयाब : बालिका को भगा ले जाने वाला आरोपित युवक पोक्सो एक्ट में गया जेल गणेश विसर्जन के दौरान हुई मारपीट में शामिल युवक व अपचारी बालक को पुसौर पुलिस ने लिया हिरासत में...हत... मारपीट मामले में जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्यवाही : आरोपी युवक को गैरजमानती धाराओं पर गिरफ्तार कर भे... 17 सितंबर को पुसौर मंडी प्रांगण में होगी कोलता समाज की नुआखाई भेंटघाट...ओडिसा विधायक सनत गढ़तीया और ... चक्रधर समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का समापन...पुरुष वर्ग में खरसिया जनपद व महिला में जिंदल विजेता..संग... राज्यपाल श्री रमेन डेका 16 सितंबर को चक्रधर समारोह के समापन में होंगे शामिल चक्रधर नगर पुलिस की संवेदनशीलता: मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को परिजनों से मिलाया "नाईज पॉल्यूशन” को लेकर शासन के सख्त निर्देश, नियमों के पालन नहीं करने पर डीजे संचालक और वाहन मालिक ...