एमएसपी के एसएमएस यूनिट में भयानक हादसा , क्रैन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत,पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ । रायगढ़ पूर्वांचल स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगां के एसएमएस यूनिट में पिछली रात एक भयानक हादसे में क्रेन ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। ऑपरेटर बिहार प्रांत का बताया जा रहा है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त की रात ठेका कर्मचारी मोहम्मद कमरे आलम उम्र 28 वर्ष जो बिहार प्रांत का महौली गांव दरभंगा जिले का निवासी है,वह प्लांट में क्रेन ऑपरेटर का काम करता था । कमरे आलम एसएमएस यूनिट में प्रोडक्शन मैटेरिटल को ट्राली में लोड कर रहा था,तभी ट्राली अचानक टूट गई और उसमे भरा गरम मैटेरियल क्रेन के ऊपर गिर गया। यह मटेरियल इतना गर्म था कि उसने क्रेन को भी आग के हवाले कर दी।आग लगने के बाद कमरे आलम अपने को बचाने क्रेन से छलांग लगा दी लेकिन वह दुर्भाग्यवश वह नीचे गर्म राख और लिक्विड में गिर गया।और उसकी मौत हो गई। घटना से कर्मचारी बहुत आहत और दुखी हैं । घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है । लाश का पंचनामा कर आज शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम हो जाएगी । थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मृतक का भाई शाहनवाज जो की रायगढ़ में ही रहता है । पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी है।


