Uncategorized

सुनील रामदास के फाउंडेशन के सहयोग से प्राणिक हीलिंग ग्रुप और यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा किया गया पौधरोपण

सुनील रामदास के फाउंडेश्न के सहयोग से प्राणिक हीलिंग ग्रुप और यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा किया गया पौधरोपण


रायगढ़ । नगर के गुलाब गार्डन में प्राणिक हीलिंग ग्रुप और यूथ फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया, जिसमें रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा 6 फुट से ऊपर के फलदार, छायादार व शोभाकारी पौधे प्राणिक हीलिंग ग्रुप और यूथ फाउंडेशन को उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर उपरोक्त संस्थान द्वय से नेहा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (गट्टू), रेणु अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, रेणु मित्तल, रेणु अग्रवाल (वाईपीएफ), सुजाता अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सपना अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, द्रौपदी अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शाश्वत अग्रवाल, लीला पटेल (रायगढ़ रेंजर), संजय देवांगन, मदन महंत व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण रथ के संचालक रामनंदन यादव सहित नगर के दर्जनों गणमान्य जन की उपस्थिति रही। उपस्थित गणमान्य जन व मातृशक्ति द्वारा गुलाब गार्डन के गेट से पर्यावरण संसद तक 6 फुट से ऊपर के दर्जनों पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर नेहा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था प्राणिक हीलिंग योग और अध्यात्म पर कार्य करती है। जिसका मूल उद्देश्य भारतीय दर्शन की उपयोगिता से समाज को अवगत कराना है। भारतीय दर्शन का अभिन्न अंग रहा योग मानव जीवन का दर्शन भी है। इसी कारण से कहा जाता है कि प्रकृति और योग को संयुक्त रूप से भारतीय दर्शन में स्थान मिला है। इसीलिए हमारे द्वारा पर्यावरण संरक्षण के दिशा में भी कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में हमने वन विभाग से बात करके यह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया है।
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन का अभियान प्रशंसनीय
पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित यूथ पीस फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु संचालित पौधरोपण अभियान मुक्त कंठ से प्रशंसा योग्य कार्य है। मानव सभ्यता के समक्ष उपस्थित प्राकृतिक असंतुलन के कारण उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर कहा जा सकता है कि पर्यावरण के बिंदु पर पूरे मानव जाति को एक होकर सोचने की आवश्यकता है। मानवों ने अपने सुविधाओं को बढ़ाने के लिए पर्यावरण का जिस प्रकार से दोहन किया है, वही दोहन आज समस्याओं के रूप में हमारे समक्ष खड़ा है। प्रकृति के असंतुलन से उपजे समस्याओं के निराकरण के लिए सुनील रामदास जी के नेतृत्व में चलाया जाने वाला यह अभियान समाज हेतु महत्त्वपूर्ण है। ऐसे प्रयासों से समाज में प्रकृति को संतुलित बनाए रखने के लिए इच्छा शक्ति प्रबल होगी और जब सामाजिक रूप से प्रकृति संरक्षण का कार्य किया जाएगा। तब जाकर कहीं प्रकृति के संतुलन के लिए किया जाने वाला प्रयास पर्याप्त सिद्ध हो सकता है। इसलिए हमारे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...