छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा रायगढ़ इकाई ने मिनी स्टेडियम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक नेतराम साहू ने मीडिया को बताया कि उनके पांच सूत्रीय मांग जिनमें मुख्यतया मोदी जी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने,समतुल्य वेतनमान सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण किया जाने ,पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल बी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे ।इसी तरह उनकी दो अन्य मांगे हैं जिनको लेकर शिक्षक मोर्चा आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
