राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

रायगढ़ में सड़क सुरक्षा की पहल: स्वास्थ्य शिविर और यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन…एनएच पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का हाईवे के वाहन चालकों ने उठाया भरपूर लाभ

रायगढ़, 23 जनवरी 2025। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रायगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता को लेकर एक विशेष पहल की गई। एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम तथा ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में रायगढ़ यातायात पुलिस ने ग्राम जोरापाली स्थित एनएच-49 पर वाहन चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, प्रतिष्ठित संस्थाएं ओ.पी. फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर, टाइटन वन प्लस एवं एनएसएस के वालंटियर्स ने सहयोग प्रदान किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य भारी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच सुनिश्चित करना था। शिविर में 374 से अधिक वाहन चालकों ने भाग लिया। इस दौरान चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच, और यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

सभी वाहन चालकों का ब्लड प्रेशर, सामान्य स्वास्थ्य और नेत्र जांच की गई। जिन चालकों को चश्मे की आवश्यकता पाई गई, उन्हें रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। परीक्षण के बाद, जरूरतमंद चालकों को दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिए गए।
एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, ट्रैफिक डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह और टीआई अनुरंजन लकड़ा ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर सतर्कता बरतने के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
इस आयोजन ने न केवल वाहन चालकों को उनके स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण का लाभ प्रदान किया, बल्कि उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराया। यह पहल रायगढ़ जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में विशेष प्रयास है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे आयोजनों का उद्देश्य सभी नागरिकों को सड़क पर जिम्मेदारी और सतर्कता से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...