चक्रधर समारोह
चक्रधर समारोह : 9 सितम्बर को श्री जीतू शंकर फ्यूजन पर देंगे प्रस्तुति
रायगढ़, 8 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के तृतीय दिवस 9 सितम्बर को सुश्री जया दीवान, रायगढ़ कथक पर अपनी प्रस्तुति देंगी। इसी तरह खरसिया के श्री रामप्रसाद सारथी द्वारा शास्त्रीय गायन, सुश्री धरित्री सिंह चौहान, रायगढ़ द्वारा कथक, श्री शैंकी सिंह, दिल्ली द्वारा कथक, श्री गजेन्द्र पण्डा एवं सुश्री आर्या नन्दे ‘त्रिधारा ग्रुप’ द्वारा ओडिसी तथा श्री जीतू शंकर एवं ग्रुप, मुम्बई फ्यूजन पर अपनी प्रस्तुति देंगे।