चक्रधर समारोह

रायगढ़ के रामलीला मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ…शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान के जयकारे एवं चालीसा पाठ कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

रायगढ़, 11 सितम्बर 2024/ रामलीला मैदान में अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा बल एवं शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान एवं राजा चक्रधर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मैट की पूजा-अर्चना की गई। सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाया एवं उनसे संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। पहली प्रतियोगिता धमतरी के भावेश कुर्रे और रायगढ़ के अमन के बीच हुई जिसमें भावेश को जीत हासिल हुई। गौरतलब है कि दो दिनों तक चलने वाले इस अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री महेश शर्मा, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ श्री महेश पटेल, कुश्ती संघ से श्री दिनेश जायसवाल, श्री श्याम सिंह सोनी, श्री राजानंद यादव, श्री रमन यादव, सुश्री भाविका पांडे, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी, सहित खिलाड़ी दर्शक, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Latest news
उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 30 सितम्बर तक मंगाए गए आवेदन प्लेसमेंट कैम्प 23 सितम्बर को, 117 रिक्त पदों पर होगी भर्ती मुख्यालय में नहीं रहने पर दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी आयुष स्वास्थ्य मेला में 644 मरीजों का नि:शुल्क इलाज...आयुर्वेद जड़ी बूटियों का प्रदर्शन, काढ़ा वितरण चक्रधरनगर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय पेश कर भेजा जेल कांटाहरदी में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर पूर्वांचल की गौरव ,एमबीबीएस में स्तुति का चयन छेड़खानी की शिकायत पर कोतरारोड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल अग्र जोड़ों के स्वर्ण जयंती उत्सव के साथ होगा महाराजा अग्रसेन जयंती का आगाज...प्रथम दिन अग्रसेन क्रि... चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी में शामिल आरोपी को बाइक पर शराब तस्करी करते पकड़ा, आरोपी से 11 ल...