चक्रधर समारोह में आज – कथक नृत्यांगना सुश्री दीप माला सिंह ने अपनी मनभावन अदाकारी से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध ….रायगढ़ की सौम्या नामदेव ने तबले की थाप पर दी आकर्षक प्रस्तुति…

रायगढ़ की सौम्या नामदेव ने तबले की थाप पर दी आकर्षक प्रस्तुति
रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित चक्रधर समारोह के पांचवी संगीत संध्या में रायगढ़ की नन्ही होनहार सौम्या नामदेव ने कथक नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति दी। तबले की थाप एवं अन्य वाद्य यंत्रों की बेहतर संयोजन के साथ कथक नृत्यांगना सुश्री सौम्या नामदेव ने अपनी भाव भंगिमाओं बेहतर तालमेल स्थापित किया
कथक नृत्यांगना सुश्री दीप माला सिंह ने अपनी मनभावन अदाकारी से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध



रायगढ़ । कलाधानी रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में रायगढ़ की कथक नृत्यांगना दीपमाला ने अपनी मनभावन अदाकारी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ से स्नातक की उपाधि प्राप्त सुश्री दीप माला सिंह के कथक नृत्य को न केवल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है बल्कि उन्हें कला रत्न सम सहित अनेक सम्मान से नवाजा गया है।
दीपमाला जी के साथ कथक पर संगत कर रहे हैं खैरागढ़ से श्री गौतम दास, वाराणसी उत्तर प्रदेश से श्री शिवांशु चौबे, मध्य प्रदेश से श्री अजय कुमार कुशवाहा, जगदलपुर से सितार वादक श्री अखिलेश सेठिया, और शक्ति जिले से श्री सौरभ पटेल