पत्नी के ऊपर खौलता पानी डालने वाला पति गिरफ्तार

घरेलू विवाद में पत्नी पर खौलता पानी डालने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

26 मार्च रायगढ़ । पुसौर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब गुस्साए पति ने पत्नी पर दाल का खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना 25 मार्च की रात की है, जब मल्दा निवासी सुशील साव (35) का अपनी पत्नी सुशीला साव से घरेलू विवाद हो गया। पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बाजार से सामान लाने के लिए 500 रुपये देकर भेजा था। उसने 250 रुपये का सामान खरीदा और बाकी पैसे घर लौटने के बाद अपने पास रख लिए। रात करीब 8 बजे जब वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी, तभी सुशील साव ने बचे हुए पैसे मांगे। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने खौलती हुई दाल पत्नी पर फेंक दी, जिससे उसका बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह जल गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजनों ने सीएचसी पुसौर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने तुरंत थाना पुसौर को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया। महिला के बयान के आधार पर आरोपी सुशील साव 35 साल के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन गौर ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर भेज दिया है।

Latest news
सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा,समाधान पेटी मे... एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर जहां बाली और सुग्रीव जी की भी होती है पूजा सुशासन तिहार कमिश्नर क्षत्रिय ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, शिविर के... रायगढ़ साइबर सेल की बड़ी सफलता: दो माह में 101 गुम/चोरी मोबाइल किए रिकवर, रिकवर मोबाइल की कीमत करीब ... ग्राम रूपुंगा में महिला की उसके पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दा... किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही..... रायगढ़ में 169 पटवारियों का हुआ एक साथ ट्रांसफर,कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर सभी अनुभ... डीईओ ने ली सभी संकुलों की विभागीय समीक्षा बैठक,अपार आईडी जनरेट कार्य में प्रगति लाने एवं ऑनलाइन अवका... रायगढ़ में पीडब्ल्यूडी के सड़कों के प्रोजेक्ट्स और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रम... आयत डांस एकेडमी की छात्रा रूही शर्मा हुई अंतरराष्ट्रीय कत्थक सम्मान से सम्मानित,अखिल नटराजम अंतर सां...