वालीबॉल प्रतियोगिता

एनटीपीसी लारा और सीआईएसएफ यूनिट लारा के बीच मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ


रायगढ़। स्पोर्ट्स काउंसिल-लारा के तत्वावधान में, एनटीपीसी-लारा और सीआईएसएफ लारा यूनिट के बीच एक मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट दिनांक 03.01.2025 को “एनटीपीसी-लारा” में शुरू हुआ।
श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक और परियोजना प्रमुख -लारा ने, श्रीमती अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष प्रेरिता महिला समिति, श्री रवि शंकर, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स), श्री महावीर सिंह, उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, श्री जाकिर खान, मानव संसाधन प्रमुख एवं प्रेरिता महिला समिति के वरिष्ठ सदस्यगण के गरिमामयी उपस्थिति में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
अनिल कुमार, बीयूएच-लारा ने टीमों को प्रेरित किया और एनटीपीसी और सीआईएसएफ के बीच संबंधों और सौहार्द को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के और अधिक मैचों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।त्रि-मैच टूर्नामेंट के पहले मैच में, एक रोमांचक मुकाबले के बाद, सीआईएसएफ-लारा यूनिट ने 2-0 से जीत हासिल की।
मैच के दौरान एनटीपीसी-लारा एवं सीआईएसएफ के कर्मचारी और स्पोर्ट्स काउंसिल, लारा के सदस्यों तथा अन्य दर्शकों भारी भीड़ मौजूद रही।

Latest news
सुशासन तिहार: प्रभारी सचिव रजत कुमार ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर की समीक्षा,समाधान पेटी मे... एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर जहां बाली और सुग्रीव जी की भी होती है पूजा सुशासन तिहार कमिश्नर क्षत्रिय ने ऑनलाइन आवेदन एंट्री समय सीमा पर पूर्ण करने के दिए निर्देश, शिविर के... रायगढ़ साइबर सेल की बड़ी सफलता: दो माह में 101 गुम/चोरी मोबाइल किए रिकवर, रिकवर मोबाइल की कीमत करीब ... ग्राम रूपुंगा में महिला की उसके पति ने गला घोंटकर की थी हत्या, धरमजयगढ़ पुलिस ने किया हत्या का पर्दा... किराया जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादार एसबीआई एटीएम सहित 10 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही..... रायगढ़ में 169 पटवारियों का हुआ एक साथ ट्रांसफर,कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर सभी अनुभ... डीईओ ने ली सभी संकुलों की विभागीय समीक्षा बैठक,अपार आईडी जनरेट कार्य में प्रगति लाने एवं ऑनलाइन अवका... रायगढ़ में पीडब्ल्यूडी के सड़कों के प्रोजेक्ट्स और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रम... आयत डांस एकेडमी की छात्रा रूही शर्मा हुई अंतरराष्ट्रीय कत्थक सम्मान से सम्मानित,अखिल नटराजम अंतर सां...