39वें चक्रधर समारोह
रामलला के जीवन दर्शन और गणेश वंदना ने सजाई महफिल…मुंबई की कृष्णभद्रा नम्बूदरी की भरतनाट्यम और रायपुर संगीता कापसे की टीम ने कथक की दी प्रस्तुति
***39वें चक्रधर समारोह के आठवें दिन रायपुर की कथक कलाकार सुश्री संगीता कापसे, गीतिका चक्रधर और राधिका शर्मा ने मंच पर रामलला के जीवन दर्शन को नृत्य में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में मुंबई की प्रख्यात भरतनाट्यम कलाकार सुश्री कृष्णभद्रा नम्बूदरी ने दक्षिण भारत के मंदिरों में प्रस्तुत गणेश वंदना को नृत्य के माध्यम से जीवंत किया। उन्होंने तकनीकी टीम के सहयोग से भाव भंगिमाओं के साथ आकर्षक भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी।