24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का राज्यसभा सांसद ने किया उद्घाटन…खेल भावना से मिलती है सफलता, पढ़ाई के साथ खेल में करें नाम रोशन-राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह…
5 संभाग के 450 खिलाड़ी बच्चे हुए शामिल, 22 सितम्बर तक चलेगा रायगढ़ स्टेडियम में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
रायगढ़, 19 सितम्बर 2024/ 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आज रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक मार्चपास्ट के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने खेल ध्वजारोहण कर खेल आयोजन का शुभारंभ किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल जीवन का वह हिस्सा है जिससे शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सफलता की राह में आगे बढ़ते हुए एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि स्कूल में पढ़ाई के साथ खेलकूद में शामिल होकर और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाते हुए खेल को खेल भावना से खेलने, हारने पर निराश न होते हुए आगे बढऩे और परिश्रम कर पुन: अच्छे प्रदर्शन से सफलता अर्जित करने की बात कही। राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कहा कि रायगढ़ जिले में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होना अच्छी बात है। यह एक ऐसा माध्यम है जहां खिलाडि़य़ों को अपनी प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ आगे बढऩे का बेहतर अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन से खिलाडिय़ों में खेल के प्रति उत्साह बना रहता है। यहां से जीतकर आगे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और अपने राज्य एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि छात्र जीवन में खेल और पढ़ाई का विशेष महत्व होता है। खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन आप सभी टीम भावना एवं मजबूत होकर सही धारणा से खेलेंगे तो आगे जीत निश्चित होगी। यह एक ऐसा अवसर है आप सभी के लिए जिससे आप खेल जगत में आगे बढ़ते हुए देश-दुनिया में अपनी पहचान बना सकते है।
इस अवसर पर श्री दिनेश जायसवाल, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव, डीएमसी नरेन्द्र कुमार चौधरी, सहायक संचालक तरसिला एक्का, परियोजना अधिकारी देवेंद्र वर्मा, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, बीईओ घनाराम जाटवर, एबीईओ द्वारिका प्रसाद पटेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन नायक, प्राचार्य विजय तिर्की, व्याख्याता फागुलाल सिदार, सभी संभाग प्रमुख प्रबन्धक, फील्ड मार्शल बी.के.डनसेना, चंद्रमणि गुप्ता, युवराज चौधरी, संजय शुक्ला, जितेश्वर प्रधान एवं अन्य व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रभावी मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल एवं शिक्षक विकास सिन्हा ने किया।
5 संभाग के 450 खिलाड़ी हो रहे शामिल
24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 19 से 22 सितम्बर तक रायगढ़ स्टेडियम में हो रहा है। जिसमें 5 संभाग बिलासपुर बस्तर, दुर्ग, रायपुर एवं सरगुजा के 450 खिलाड़ी बच्चे एवं 125 ऑफिशियल शामिल हुए है। जिसमें व्हालीबॉल-बालक एवं बालिका 19 वर्ष, खोखो-बालक एवं बालिका 17, 19 वर्ष तथा टेबल टेनिस-बालक एवं बालिका 14, 17 वर्ष शामिल है।
जिले की बेटी हुई सम्मानित
राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने वर्ष 2023-24 में जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोला फेंक में विजेता रही शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बड़े भंडार विकासखण्ड पुसौर, जिला-रायगढ़ की छात्रा भूमिका सिदार को 3 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया।
उल्लास, स्वच्छता एवं खेल की दिलाई गई शपथ
राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अवसर पर सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों को उल्लास की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जिले में आयोजित किए गए। उन्होंने जन-जन साक्षर अभियान के अंतर्गत घर-घर जायेंगे, साक्षरता की अलख जगायेंगे, जहां ज्ञान का दीप जलेगा, वहां अंधेरा नहीं रहेगा, पढ़ेंगे पढ़ायेंगे उन्नत समाज बनायेंगे की शपथ दिलाई। मौके पर आयुक्त नगर नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की शपथ ली। गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा, संस्कार स्वच्छता, स्वभाव स्वच्छता अभियान शहर में चलाया जा रहा है। मौके पर सभी खिलाड़ी बच्चों को खेल शपथ भी दिलाई गई।