जागरूकता अभियान

प्लांटों में कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित….साइबर सेल डीएसपी और थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने सुरक्षा प्लांट कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी दिए महत्वपूर्ण निर्देश

21सितंबर, रायगढ़ । कर्मचारियों की सुरक्षा और बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थापित प्लांटों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को साइबर सेल डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय एवं पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा द्वारा थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल स्टाफ के साथ नलवा स्टील एंड पॉवर प्लांट में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय ने प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए और बढ़ते साइबर अपराधों के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार फ़िशिंग, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, और सोशल मीडिया हैकिंग जैसे अपराधों से लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने प्रमुख सुझाव दिए कि अपने व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें और ऑनलाइन संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। डीएसपी उपाध्याय ने यह भी बताया कि यदि कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो इसकी तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस और साइबर सेल को दें। इस अवसर पर नलवा प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस अधिकारियों से भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक श्री राकेश मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों के पालन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अक्सर प्लांटों में सुरक्षा सामग्री उपलब्ध होने के बावजूद, कर्मचारी ओवर कांफिडेंस में सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें और सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से करवाएं। उन्होंने कहा कि प्लांट में कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने से हादसों को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को साइबर फ्रॉड से बचने साइबर सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गई ।

Latest news
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स क... अवैध शराब पर कार्रवाई : टीआई चक्रधरनगर ने महिला समिति के साथ ग्राम महापल्ली के कई घरों में की अवैध श... विकास कार्यों से ही होगी जिले की पहचान, सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र करें प्रारंभ-वित्त मंत्री ओ.... रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी-चक्रधरनगर पुलिस ने बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल मे... शादी समारोह में हुई मुलाकात ,फिर हुई बात और फिर ... जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य की सुनी समस्या...अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्... टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...... अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध संयुक्त जांच दल की कार्यवाही... 2321 बोरी धान जप्त... ’टोकन तुंहर हाथ' एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी...किसानों ... जप्त धान को मंडी एवं स्थानीय पंचायत के सुपुर्द करें-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...धान खरीदी केंद्रों मे...