अग्रसेन जयंती

अग्रसेन जयंती में समाज के डॉक्टर को अग्र गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित…वृहद रक्तदान शिविर कल रेड क्वीन में,समाज की अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान करने की अपील..

रायगढ़ 23 सितंबर नगर में चल रही अग्रसेन जयंती में सोमवार की शाम स्थानीय रेड क्वीन में आगरा चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के डॉक्टर को सम्मानित किया गया। यह चिकित्सा के आज डॉक्टर की पढ़ाई कर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं और लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए यह सम्मान समारोह रखा गया। सर्वप्रथम महाराज श्री अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की गई इसके पश्चात स्टेज पर ढोल-नगाड़ों के बीच पूरे आधार के साथ साथ चिकित्सकों को बारी-बारी बुलाया गया। उन्होंने स्टेज पर कैटवॉक किया एवं आयोजन समिति के सदस्यों के साथ डांस कर आनंद लिया। डॉक्टर को माला एवं शाल (दुप्पटा) पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें अग्र गौरव होने का प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कविता बेरीवाल, आशा टाइटल,संजय अग्रवाल (कार्ड) ने किया।

सम्मान समारोह में संजीवनी नर्सिंग होम का विशेष सम्मान किया गया। श्री अग्रसेन सेवा संघ द्वारा संचालित स्वर्ग रथ और डेड बॉडी फ्रीजर की देखरेख एवं संचालन संजीवनी नर्सिंग के संचाकल पुरुषोत्तम अग्रवाल (पप्पू भैया) द्वारा निस्वार्थ भाव से कई वर्षों से की जा रही है और समाज को निरंतर इन सेवाओं का लाभ लगातार मिलता रहता है। इसके लिए उनके पुत्र तरुण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। समाहरोह में मुख्य रूप से डॉ रामदयाल अग्रवाल,डॉ मनीष बेरीवाल,डॉ पीयूष अग्रवाल,डॉ अभिषेक अग्रवाल,डॉ हर्निश अग्रवाल,डॉ सलब अग्रवाल,डॉ पूजा अग्रवाल,डॉ अरुण केड़िया,डॉ मुकुंद अग्रवाल,डॉ रश्मि गोयल,डॉ रोशन अग्रवाल,डॉ सोनल केड़िया,डॉ वरुण गोयल,डॉ प्रशांत अग्रवाल,डॉ आँचल अग्रवाल,डॉ संजय अग्रवाल,डॉ आलोक केड़िया,डॉ गौरव अग्रवाल,डॉ सलोनी अग्रवाल,डॉ साहिल बंसल,डॉ विकाश अग्रवाल,डॉ सतीश मित्तल,डॉ नेहा मित्तल,डॉ राघव अग्रवाल,डॉ राहुल अग्रवाल,डॉ खुसबू अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,डॉ अमित अग्रवाल,डॉ पूनम अग्रवाल,डॉ आकांशा अग्रवाल,डॉ राखी अग्रवाल,डॉ रिया अग्रवाल,डॉ कृष अग्रवाल आदि डॉक्टर उपस्थित थे जिनका चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अग्र गौरव सम्मान किया गया।

बड़ी संख्या में अगर समाज के सदस्य उपस्थित रहे इनमें मुख्य रूप से संतोष अग्रवाल (साकेत),पूर्व सभापति सुरेश गोयल,अनिल एयरटेल, बाबूलाल अग्रवाल (वकील),गोपाल अग्रवाल (वकील),महादेव प्रसाद अग्रवाल, बजरंग महमिया,बजरंग लेन्ध्रा, रमेश छापरिया, मुकेश मित्तल कलानोरिया, प्रदीप गर्ग,आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल (चिराग),राजेश बेरीवाल,मनीष पालीवाल,बजरंग जूटमिल,विकाश केड़िया,विमल मित्तल,मनीष दवाई,सुशील बंसल,सुशील जिंदल, शिव अग्रवाल (लाल टंकी),सतीश अग्रवाल (मेडिकल),अजय अग्रवाल (पार्क एवेन्यू), राजेश अग्रवाल (चूड़ी),अंकुर बंसल, गोपाल बापोडिया,बंटी सिंघानिया,तरुण संजीवनी, विमल अग्रवाल (रक्तविर),राजा जैन,कौशल अग्रवाल और महिलाओं आशा अग्रवाल, कविता बेरीवाल , वंदना अग्रवाल, सुनीता बेरीवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, सुरेखा अग्रवाल,पुष्पा अग्रवाल,ममता अग्रवाल,शीतल मित्तल, रानी अग्रवाल शामिल थे।

24 सितंबर को होगा  वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर महाराजा अग्रसेन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके प्रभारी रक्तविर विमल अग्रवाल ने बताया की जयंती के उपलक्ष पर आयोजित रक्तदान शिविर 24 सितंबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे स्थानीय रेट क्वीन में प्रारंभ हो जाएगा। जो शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जयंती पर सर्व समाज हितार्थ इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है एवं शिविर को लेकर समाज में भी काफी जागरुकता है। श्री अग्रसेन सेवा संघ और आयोजन समिति ने अधिक से अधिक अग्र बंधुओ को रक्तदान कर पूर्ण के भागी बनने और शिविर को सफल बनाने की अपील की है।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...