नशा मुक्ति अभियान

नशा मुक्ति अभियान: पुलिस टीम ने जामगांव में ग्रामीणों के साथ एमएसपी प्लांट के कर्मचारियों और वाहन चालकों को किया जागरूक

01 अक्टूबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे "नशा मुक्ति अभियान" के तहत आज, दिनांक 01/10/2024 को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र के जामगांव स्थित MSP प्लांट में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व निरीक्षक रामकिंकर यादव ने किया, जिन्होंने नशा मुक्त समाज के निर्माण की आवश्यकता और इसके दूरगामी प्रभावों पर बल दिया। निरीक्षक रामकिंकर यादव ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान प्रमुख रूप से यह बताया कि नशा न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने और परिवार को भी प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि नशा युवाओं के जीवन को अंधकार में धकेल देता है, और इसे रोकने के लिए जनसहयोग और सामुदायिक जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। नशा मुक्ति के लिए व्यक्तिगत संकल्प के साथ इसे जड़ से मिटाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नशा का सेवन न केवल स्वास्थ्य बल्कि कानूनी समस्याएं भी पैदा करता है, जैसे शराब पीकर वाहन चलाना, जो कई दुर्घटनाओं का कारण बनता है। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा टीम के निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा और थाना प्रभारी यातायात पुलिसकर्मियों ने शराब सेवन कर वाहन चलाने के खतरों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन से वाहन चलाने की क्षमता में कमी आती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। इसके अलावा, उन्होंने कानून का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने की चेतावनी दी। इस अवसर पर पुलिस टीम द्वारा बैनर और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में प्रधान आरक्षक संजय यादव, प्रधान आरक्षक बिहारी एक्का, आरक्षक महेंद्र सिंह बिंझवार, जसपाल शर्मा, और मनीष मिंज ने भी भाग लिया और अपनी भूमिका निभाई।

Latest news
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज, तय प्रक्रिया का लाभ लेकर बनवा सकते हैं सर्टिफिकेट...सिर... कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने लॉ एण्ड आर्डर को लेकर ली समीक्षा बैठक...स... मूर्ति विसर्जन के बाद की गई तालाबों की सफाई....विजयपुर एवं तुरकुमुड़ा तालाब सफाई के लिए चलाया गया अभ... कलेक्टर गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक...राजस्व से जुड़े कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना हम... नशा मुक्ति अभियान: ग्राम कलमी में पुलिस ने वाहन चालकों को शराब के दुष्प्रभावों और यातायात सुरक्षा पर... साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने उत्तम मेमोरियल कॉलेज में छात्रों को दी गई साइबर ... सुपर एक्सल और एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर , दोनों चालक बुरी तरह घायल तीन साल की मासूम भटकी, चक्रधरनगर डॉयल 112 ने तत्परता से सकुशल बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: कुसमुरा D.Ed कॉलेज और विद्यालय में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की महत्... थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार...आरोपियों से 12.5...