पूर्वांचल के अंतरराज्यीय सीमाओं में सजा मातारानी का दरबार…धनुबांस जंगल में मां बंजारी , जामगांव में मानकेश्वरी तो सांपखंड में माता सांपखंडिन देवी की चल रही भक्ति बयार…सबसे निराली पहाड़ी वाली चंडी डोंगरी में भी बिराजी मातारानी…महापल्ली में मां भद्रकाली की लगी है नवरात्रि दरबार …
रायगढ़ । रायगढ़ जिले के पूर्वी अंचल हर क्षेत्र में खासमखास होता है,चाहे भक्ति का क्षेत्र हो ,शिक्षा हो या फिर आध्यात्म ,पूर्वांचल से निकली रोशनी सुदूर जिले को आलोकित करती है। पहली बार रायगढ़ जामगांव सड़क मार्ग पर कोतरलिया जुरडा चौक पर स्थित चंडी डोंगरी में मातारानी की कृपा बरस रही है ।यहां पर रामचंडी सेवा समिति एवम आंचलिक ग्रामवासियों के सहयोग से मां रामचंडी की मंदिर तो बनेगी इसके पहले ही उनकी भक्ति आराधना करने नवरात्र पूजन प्रारंभ किया गया है। यहां पर मां का आशीर्वाद देखते ही बनती है।जनमानस में आस्था बढ़ते जा रही है,पूरे नौ दिन चलनेवाली इस नवरात्रि महोत्सव में लोग दूर दूर से आ रहे हैं। दूसरी ओर रायगढ़ जमगांव सड़क पर ही रेलवे स्टेशन से आगे ओडिसा और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित मां मानकेश्वरी मंदिर परिसर में भी आस्था के ज्योत जगमगा रहे हैं। यहां पर दोनो राज्यों के भक्तों की महाकुंभ जम रही है। तीन कोशा धनु बांस जंगल के रूप मशहूर आड़बहाल –बड़कछार के बीच जंगल में स्थापित मां बंजारी माई की दरबार भी पिछले कई सालों से सज रही है। यह स्थल भी अंतर्राजीय सीमा छत्तीसगढ़ और ओडिसा के बीच दोनो राज्यों के भक्तों को जोड़ती है ।मातारानी की कृपा से इस घने जंगल के बीच लोग बहुत ही श्रद्धा से पवित्र दीप प्रज्ज्वलित कर रहे हैं। विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रमों के साथ लोगों की अपार जन समूह देखते ही बनती है। यहां पर नौ दिन चलने वाली मेले में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महापल्ली से आगे शकरबोगा कनक तोरा के बीच सांप खंड जंगल में माता सांप खंडीन देवी की पूजा अर्चना यूं तो सालों साल से होते आ रही है लेकिन पिछले आठ दस सालो से यहां पर भी दोनो प्रदेशों के भक्तों की संयुक्त कमेटी गठित कर नवरात्र पूजन की भव्यता बढ़ा दी है। यहां सर्पदेवी की पूजा अर्चना की जाती है।यह ओडिसा और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है।वित्त मंत्री और विधायक ओपी चौधरी ने यहां इस वर्ष विद्युतीकरण भी करवा दिया है।अब अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा।यहां प्रतिदिन नवरात्रि में दोपहर में महा भंडारा दी जाती है।प्रतिदिन दो हजार से अधिक लोग इस महा भंडारा में शामिल हो रहे हैं। यूं तो सभी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम दोनो राज्यों के भक्तों द्वारा की जाती है लेकिन नवरात्र के अंतिम दिन रावण दहन और रामलीला की झांकियो के कारण पंद्रह हजार से अधिक लोगों की हुजूम हर साल उमड़ती है।सबसे निराली मां भद्रकाली का दरबार महापल्ली बीच बस्ती में पूजक अक्षय कुमार गुप्ता के घर सजी हुई है।यहां भी भक्तिमय माहौल अखंड ज्योत जल रही है। मां भद्रकाली के विभिन्न रूपों का पूजन विधि विधान के साथ हो रही है। चंडी पाठ भजन कीर्तन और अंतिम दिन भंडारे का आयोजन भी किया गया है।वित्तमंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने गत दिवस महापल्ली आगमन पर मां भद्रकाली के दरबार में मत्था टेका और जिले व प्रदेश के सुख शांति की कामना की ।