मतदान के बाद ही समीक्षा बैठक में शामिल हुए ओपी चौधरी

मतदान बाद ही समीक्षा बैठक में शामिल हुए ओपी चौधरी
रायगढ़ । मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी भाजपा कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए। बैठक में ओपी ने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए कहा इस धर्म युद्ध मे आप सभी का सराहनीय योगदान रहा।चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं से मिले अपनत्व प्रेम एवम मार्गदर्शन के प्रति भी ओपी ने कृतज्ञता जाहिर की। समीक्षा बैठक में चुनाव से जुड़े हुए बहुत से मुद्दो पर विस्तृत चर्चा भी हुई। ओपी ने कहा किसी भी दल के लिए कार्यकर्ता आम जनता व नेता के मध्य की अहम कड़ी होते है। इस मजबूत कड़ी के जरिए ही नेता आम जनता तक पहुंच पाते है।रायगढ़ के कार्यकर्ताओ को ओपी ने जोश उमंग से भरा हुआ उत्साही कार्यकर्ता निरूपित किया। इसी जोश उमंग उत्साह के साथ मोदी सरकार की योजनाओ को भी जन जन तक पहुंचाते रहना है। सभी कार्यकर्ताओ की एक जुटता सहयोग एवं आशीर्वाद से आगामी 3 दिसंबर को भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने भी जा रही है।
