बैठक

चावल जमा करने में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलर्स की बैंक गारंटी राजसात करने के कलेक्टर श्री गोयल ने दिए निर्देश…कलेक्टर श्री गोयल ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक..

आंगनबाडिय़ों में भर्ती प्रक्रिया जल्द करें पूरी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

कलेक्टर श्री गोयल ने पुलों के गुणवत्ता परीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट देने के लिए किया निर्देशित, ढिमरापुर और केवड़ाबाड़ी पुलिया के चौड़ीकरण के लिए भी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा

रायगढ़, 15 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। रायगढ़ जिले में पंजीकृत राईस मिलरों से किये गये अनुबंध अनुसार शासन से धान उठाव के विरुद्ध कस्टम मींलिग चावल जमा कराया जा रहा है जिसमें कुछ राईस मिलरों द्वारा चावल जमा करने में लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर कलेक्टर श्री गोयल ने उनके द्वारा जमा बैंक गारंटी को राजसात करने के निर्देश समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूली बच्चों के अपार आईडी बनाने के संबंध में शिक्षा विभाग से जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि अपार आईडी के लिए जानकारी ऑनलाइन दर्ज व वेरिफाई कर बच्चों के अपार आईडी बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने अगली बैठक से संकुल वार अपार आईडी बनाने की समीक्षा की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने तिमाही परीक्षाओं के बाद रिजल्ट की समीक्षा और यूनिट टेस्ट के विश्लेषण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा की। शहरी क्षेत्र में कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने असंतोष जताया और गति बढ़ाने के निर्देश सीपीएम को दिए। उन्होंने सभी बीएमओ से कहा कि वे अपने विकासखंड में पंचायतों में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग करें, हर हफ्ते आयुष्मान कार्ड निर्माण की जानकारी अब उनसे ली जाएगी। इसके साथ कलेक्टर श्री गोयल ने राशन कार्ड के ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की और इसमें भी प्रोग्रेस लाने के निर्देश दिए। पीएम आवास के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत किंतु अप्रारंभ कार्यों को शुरू कराने के लिए कलेक्टर श्री गोयल ने निर्देश दिए।
बैठक में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के नवपदस्थ डीन डॉ.विनीत जैन भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बेहतर उपचार को लेकर चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नियमित रूप से कचरे का कलेक्शन के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने केलो परियोजना में नहर निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुआवजा वितरण और नहर निर्माण के लिए टेंडर के बारे में जानकारी ली।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आंगनबाडिय़ों में भर्तियां जल्द करें पूरी
उन्होंने जिले के विभिन्न ब्लॉक्स में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल अधिकारी को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा सभी ब्लॉक स्तर पर समितियों से आवश्यक कार्यवाही करते हुए भर्ती जल्द पूर्ण कर ली जाए। उल्लेखनीय है कि जिले में 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 377 सहायिकाओं की भर्ती होनी है।
पुलों के गुणवत्ता परीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए किया निर्देशित
कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में जिले के ऐसे पुल जो पुराने हो चुके हैं उनका गुणवत्ता परीक्षण करने के निर्देश ईई सेतु को दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलों का सर्वे कर रिपोर्ट दें कि कहां रिपेयरिंग और। निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने आगे 10 वर्षों के हिसाब से पुलों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने रायगढ़ शहर में ट्रैफिक के लिहाज से संकरे केवड़ाबाड़ी और ढिमरापुर में बनी पुलिया के चौड़ीकरण के लिए भी सर्वे कर उसका एस्टीमेट तैयार करने के लिए कहा।

Latest news
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज, तय प्रक्रिया का लाभ लेकर बनवा सकते हैं सर्टिफिकेट...सिर... कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने लॉ एण्ड आर्डर को लेकर ली समीक्षा बैठक...स... मूर्ति विसर्जन के बाद की गई तालाबों की सफाई....विजयपुर एवं तुरकुमुड़ा तालाब सफाई के लिए चलाया गया अभ... कलेक्टर गोयल ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक...राजस्व से जुड़े कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना हम... नशा मुक्ति अभियान: ग्राम कलमी में पुलिस ने वाहन चालकों को शराब के दुष्प्रभावों और यातायात सुरक्षा पर... साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने उत्तम मेमोरियल कॉलेज में छात्रों को दी गई साइबर ... सुपर एक्सल और एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर , दोनों चालक बुरी तरह घायल तीन साल की मासूम भटकी, चक्रधरनगर डॉयल 112 ने तत्परता से सकुशल बच्ची को परिजनों तक पहुंचाया साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा: कुसमुरा D.Ed कॉलेज और विद्यालय में छात्रों को दी गई साइबर सुरक्षा की महत्... थाना चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार...आरोपियों से 12.5...