रामचंडी दिवस

रामचंडी दिवस के अवसर वृहद सामाजिक सम्मेलन का आयोजन…मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोलता समाज की वार्षिक सम्मेलन सह बंधु मिलन समारोह में शामिल हुए…मुख्यमंत्री ने समाज की मांग पर मंगल भवन के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की…

माता रामचंडी जी की पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को मनाया जाता है रामचंडी दिवस

सरायपाली । गढ़फुलझर स्थित मां रामचंडी मंदिर परिसर में बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज द्वारा रामचंडी दिवस के उपलक्ष्य में माँ रामचंडी की विशेष पूजा अर्चना के साथ वृहद वार्षिक सम्मेलन सह बंधु मिलन समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता कुल कार्यकारिणी अध्यक्ष गिरधारी साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, बसना विधायक संपत अग्रवाल, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर, सरायपाली विधायक चातुरी नंद, जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पांडे, गढ़फूलझर सरपंच सुशीला मलिक, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, संरक्षक चंद्रमणि प्रधान, व्यासदेव भोई, हरिचरण प्रधान आदि उपस्थित थे।
संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू ने स्वागत भाषण देते हुए अभिनंदन पत्र का वाचन किया। महामंत्री मथामणि बढ़ाई ने प्रतिवेदन वाचन करते हुए सामुदायिक भवन, गढ़फूलझर को पर्यटन स्थल घोषित करने एवं गढ़फूलझर से पाइकमाल तक कारिडोर बनाने संबंधी मांग पत्र सौंपा। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोलता समाज द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में शामिल होना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कोलता समाज को रामचंडी दिवस और शरद पूर्णिमा की बधाई दी। कोलता समाज द्वारा मुख्यमंत्री का हुलहुली से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह समाज बहुत ही शिक्षित और समृद्धशाली समाज है। यह समाज भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को लेकर चलने वाला समाज है, जो दूसरे समाज को प्रेरणा देने वाला समाज है।
श्री साय ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हम काम कर रहे है। तेंदूपत्ता संग्रहण के माध्यम से 13 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे आदिवासी और वनवासी समुदायों की आजीविका को बढ़ावा मिल रहा है। रामलला दर्शन योजना से लाखों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा और दर्शन की सुविधा दी जा रही है, जिससे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से नशा के खिलाफ जागरूक होने की अपील की, जिससे समाज स्वस्थ और प्रगतिशील बन सके। उन्होंने सभी को शासकीय योजना का लाभ लेने आह्वान भी किया और कहा कि समाज के सभी वर्ग सामने आएं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज की मांग पर गढ़फुलझर मे मंगल भवन के लिए 50 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रामचंडी गढ़ फुलझर क्षेत्र को पर्यटन के रूप मे विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उड़ीसा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली सड़क को बेहतर और उन्नत बनाया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने सभी समाज के लिए सर्व मंगल भवन के लिए घोषणा के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 21 क्विंटल धान की खरीदी का प्रबंध किया है, साथ ही किसानों को बोनस भी प्रदान किया जा रहा है। 18 लाख गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है। 9 लाख 25 हजार गरीबों को पहली किश्त वितरित की गई है। 70 लाख महिलाओं (दीदियों) को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता दी जा रही है।सभा को सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी एवं संपत अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 45 मिनट विलंब से पहुँचे। मुख्यमंत्री का आगमन पौने ग्यारह बजे हुआ। जहां पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक संपत अग्रवाल, समाज के अध्यक्ष गिरधारी साहू, संरक्षक हरिचरण प्रधान, उपाध्यक्ष प्रवीण भोई, हरिहर बारिक, मुरली प्रधान, चित्रसेन प्रधान, आंचलिक अध्यक्ष प्रदीप साहू सरायपाली, भोजराज प्रधान बसना, षड़ानन भोई पिथौरा, राधेश्याम प्रधान रायपुर, प्रदेश महासचिव छग विजयशंकर विशाल, महिला प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई आदि ने स्वागत किया। हैलिपेड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे मां रामचंडी मंदिर परिसर में मां का दर्शन करने पहुंचा जहां मुख्यमंत्री एवं अतिथियों द्वारा माँ रामचंडी की विशेष पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़वासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की।
प्रतिवर्ष आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन मनाया जाने वाला मां रामचंडी दिवस के अवसर पर देवी माँ का दर्शन करने श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। रामचंडी दिवस को लेकर समाज जनों द्वारा काफी दिनों से तैयारी की जा रही थी। आज समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दिन महाभण्डारा में मां का भोग प्रसाद के रूप में भक्तों ने ग्रहण किया। भंडारा में बसना आंचलिक सभा के समस्त शाखा सभा का विशेष सहयोग रहा। युवा प्रकोष्ठ द्वारा पेयजल एवं पार्किंग व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान दिया। आयोजन में युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं व्यापारी प्रकोष्ठ ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया। सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सचिव ललित साहू ने एवं आभार व्यक्त रामचंडी मंदिर संचालन समिति अध्यक्ष चंद्रकांत भोई ने की। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश साहू ने दी

Latest news
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स क... अवैध शराब पर कार्रवाई : टीआई चक्रधरनगर ने महिला समिति के साथ ग्राम महापल्ली के कई घरों में की अवैध श... विकास कार्यों से ही होगी जिले की पहचान, सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र करें प्रारंभ-वित्त मंत्री ओ.... रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी-चक्रधरनगर पुलिस ने बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल मे... शादी समारोह में हुई मुलाकात ,फिर हुई बात और फिर ... जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य की सुनी समस्या...अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्... टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...... अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध संयुक्त जांच दल की कार्यवाही... 2321 बोरी धान जप्त... ’टोकन तुंहर हाथ' एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी...किसानों ... जप्त धान को मंडी एवं स्थानीय पंचायत के सुपुर्द करें-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...धान खरीदी केंद्रों मे...