रामचंडी दिवस पर आयोजित हुआ व्यापार मेला

रामचंडी दिवस के अवसर पर भव्य व्यापार मेला का आयोजन… व्यापार दर्पण पत्रिका का हुआ विमोचन


बसना ।  रामचंडी दिवस के शुभ अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष दो दिवसीय भव्य व्यापार मेला का आयोजन रखा गया। मेले में 50 से अधिक व्यापारियों का व्यवसायिक स्टॉल लगाया गया था। व्यापार मेला को आकर्षक बनाने के लिए व्यापार मेला प्रांगण में आने वाले आम जनों के लिए निःशुल्क आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे। इस अवसर पर अतिथियों ने व्यापार दर्पण पत्रिका का विमोचन किया।
व्यापार मेला -2024 अविनाश साहू अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता सामाज रायपुर संभाग की अध्यक्षता में, अतिथि हरेकृष्ण प्रधान प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ कोलता सामाज के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिचरण प्रधान संरक्षक कोलता सामाज रायपुर संभाग, अध्यक्ष गिरधारी साहू, महामंत्री माथामणी बढ़ाई, रायगढ़ संभाग अध्यक्ष रथूलाल गुप्ता, सरोज गुप्ता अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ रायगढ़ संभाग, युगल किशोर प्रधान प्रदेश सचिव, विजय शंकर विशाल प्रदेश महासचिव, अशोक साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, दीपक प्रधान युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ कोलता सामाज, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिवेणी बढ़ाई, सुरेश साहू संरक्षक व्यापारी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग, नरोत्तम बारीक़ आंचलिक अध्यक्ष सरायपली, सुरेंद्र साहू आंचलिक अध्यक्ष पिथोरा, कमलेश साहू एवं बहुत बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा के सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस वर्ष मुख्य प्रयोजक के रूप में- भारतीय स्टेट बैंक, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल रायपुर, श्री बालाजी यूपीवीसी रायपुर, किरण ऑटो केयर झगरेनडीह, भूमि बिल्डकॉन एन्ड डेवलपर्श, देव ज्योति फर्नीचर सराईपाली, जेएमआर बिल्डकॉन एन्ड डेवलपर्श रायपुर, एमपीजीएम स्ट्रक्चर रायपुर एवं श्री युगल किशोर प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मेले में श्रीराम हर्बल सांकरा, सागर हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल एन्ड सेनेट्री सांकरा, जेएमआर कृषि केंद्र मुंडपाहर, अनुज हार्डवेयर सांकरा, आयुर्वेद केंद्र सिंघनपुर, प्रधान वस्त्रम सांकरा, श्री रामचंडी ऑप्टिकल बसना, रामचंडी महाविद्यालय बगैईजोर (सराईपाली), प्रधान टूर & ट्रेवल सांकरा, वंदना वस्त्रलय सांकरा, श्री इनफ़ोटैक एन्ड कंप्यूटर सर्विस सांकरा, श्री रामा हॉस्पिटल रायपुर, मनीष कृषि केंद्र झगरेनडीह, एन्जल मॉडुलर किचन सर्विस बसना, प्रधान मछली पालन केंद्र सांकरा, सक्षम ब्लड बैंक बसना, प्रदीप कृषि सेवा केंद्र मुड़पाहर, प्रधान फेब्रिकेसन छुईपाली, आस्था नर्सरी रायपुर, यूनिक आफसेट सराईपाली, ख़स आर्ट हस्तकाल नानक सागर, सुमन स्व. सहायता समूह, शिवा बोरवेल सांकरा, भारती होम्यो क्लिनिक बसना, जीडीए सोलर प्राइवेट लिमिटेड, प्रधान इंडस्ट्री सराईपाली, पतंजलि आरोग्य केंद्र बसना, प्रधान कृषि समाधान हरदी, युधिष्ठिर प्रधान शेएर मार्केट कंसल्टेंसी, रुपेश साहू मशाला डिट्रिब्यूटर का स्टाल लगाया गया। अतिथि स्टॉल स्वरूप जिला उद्योग कार्यालय एवं ग्रामीण बैंक उपस्थित रहे।
व्यापार मेला 2024 में संभागीय व्यापारी पदाधिकारी समीर प्रधान, चितरंजन साहू, तरुण प्रधान, लोकेश प्रधान, राजेश बारीक़, नयन प्रधान, शिरीष साहू, पंचानन प्रधान, राकेश साहू, अजय साहू, सौरभ साहू, विक्रम प्रधान, युवराज भोई, डिगेश प्रधान, जगबंधु साहू उपस्थित रहे, साथ ही श्री भाग्येश साहू, सामंत प्रधान, हेमसागर नायक, राजू साहू सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारियों का व आम जनों का सहयोग रहा।
उक्त जानकारी मुख्य मंच संचालक रहे व्यापार मेला कार्यक्रम प्रभारी कमल कुमार भोई द्वारा दी।

Latest news
रायगढ़ जिले में साइबर जागरूकता पखवाड़े का समापन: 3 लाख लोगों तक पुलिस की प्रत्यक्ष पहुंच रामचंडी दिवस के अवसर पर भव्य व्यापार मेला का आयोजन... व्यापार दर्पण पत्रिका का हुआ विमोचन अंडर 19 हेतु नमन वलेचा चयनित...प्लेट कंबाईंड टीम में खेलेंगे सराईपाली में आयोजित हुआ पीटीएम कार्यक्रम...बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, गृह कार्य के बारे में पूछने... 3500 से अधिक शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पूर्णकालिक प्राचार्य की पदस्थापना का 11... आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 453 लोग हुए लाभान्वित शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को भेजा जेल, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई कृषक मवेशियों की तस्करी पर धरमजयगढ़ पुलिस की कार्रवाई, 66 मवेशियों को तस्करों से कराया मुक्त...मौके ... रेलवे संपत्ति चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता....आरोपियों से 45 मीट... जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज, तय प्रक्रिया का लाभ लेकर बनवा सकते हैं सर्टिफिकेट...सिर...