बैठक

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक आयोजित…रिवर्ट आवेदनों पर जिम्मेदारी तय कर करें कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

रायगढ़, 23 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय पर्यवेक्षक समिति की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री गोयल ने अधिसूचित फसल, नवीन संशोधन प्रस्ताव, रिवर्ट आवेदन, मेरी पॉलिसी मेरे हाथ, ऑफ्ट आउट, विफल दावा भुगतान गोश्वरा एवं सूची तथा भुगतान की ऑनलाइन स्थिति, वन पट्टाधारी कृषक, प्री कास्ट सीमेंट बेंच, अनुसूचित ग्राम की सूची बीमा का ग्राम जैसे विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने अधिसूचित ग्राम एवं नए प्रस्तावित बीमा इकाइयों की समीक्षा की। उप संचालक कृषि ने बताया कि इस वर्ष 8 प्रस्तावित किए गए। जिसमें तेलीकोट, बोतल्दा, मुरा, जैमूरा, गिण्डोला, कछार, गेजामुड़ा, नवागांव शामिल है।
इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी लेने पर उप संचालक कृषि ने बताया कि रबी में मुख्यत: ग्राम स्तर पर चना, गेहूं के साथ ही राजस्व निरीक्षक मण्डल स्तर पर राई सरसों एवं अलसी को अधिसूचित किया गया। योजनान्तर्गत रिवर्ट आवेदनों की संख्या एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने रिवर्ट आवेदनों के अपलोड में हुए लेट लतीफी पर नाराजगी जताई। उन्होंने आवेदनों को अतिशीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपूर्ण दस्तावेजों के कारण रिवर्ट हुए आवेदनों पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर बेहतर रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल द्वारा ने मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के संबंध में जानकारी लेने पर उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ 2024 में कुल प्राप्त पॉलिसी में से मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत 20 हजार 919 पॉलिसी का वितरण किया जा चुका है। विभाग द्वारा बीमा कराने में असहमत किसानों के संबंध में जानकारी देने पर कलेक्टर श्री गोयल ने किसानों को बीमा लाभ की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक नुकसान न हो। इस दौरान उन्होंने विफल दावा भुगतान की स्थिति एवं कारण की जानकारी भी ली।
कलेक्टर गोयल ने खरीफ 2024 के दौरान वन पट्टाधारी कृषकों के पोर्टल में एंट्री की समीक्षा की। जिनका समय अवधि में प्रीमियम राशि की कटौती कर ली गई थी। उनका इंद्राज संबंधी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ जिला हेतु अधिसूचित फसल एवं प्रीमियम पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कृषि श्री अनिल वर्मा, अपेक्स बैंक नोडल श्री सोढ़ी, डीआरसीएस श्री सी.एस.जायसवाल सहित संंबंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Latest news
मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स क... अवैध शराब पर कार्रवाई : टीआई चक्रधरनगर ने महिला समिति के साथ ग्राम महापल्ली के कई घरों में की अवैध श... विकास कार्यों से ही होगी जिले की पहचान, सभी स्वीकृत कार्यों को यथाशीघ्र करें प्रारंभ-वित्त मंत्री ओ.... रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी-चक्रधरनगर पुलिस ने बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल मे... शादी समारोह में हुई मुलाकात ,फिर हुई बात और फिर ... जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने जनसामान्य की सुनी समस्या...अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्... टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...... अवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध संयुक्त जांच दल की कार्यवाही... 2321 बोरी धान जप्त... ’टोकन तुंहर हाथ' एप से किसान धान विक्रय के लिए अपनी सुविधानुसार कर सकेंगे स्वयं टोकन जारी...किसानों ... जप्त धान को मंडी एवं स्थानीय पंचायत के सुपुर्द करें-कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...धान खरीदी केंद्रों मे...