
रायगढ़ । जननेता स्व रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज मंगलवार को स्थानीय अग्रोहा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की खासियत यह रही कि इस बार पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस बार लोगों का उत्साह काबिले तारीफ रहा । अपने प्रिय नेता की याद में भावुक हुए लोगों की भीड़ रक्तदान के लिए उमड़ पड़ी । प्राप्त जानकारी के अनुसार 200 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया है। ज्ञात हो कि विगत तीन वर्षो से लगातार जननेता स्व रोशनलाल अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इस बार के रक्तदान शिविर में जांजगीर विधायक एवम नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी शामिल हुए। उन्होंने स्व रोशनलाल अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके साथ बिताए समय को याद किया और अपने अनुभवों को उपस्थित लोगों के साथ साझा किया । वही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्व रोशन लाल अग्रवाल के सुपुत्र गौतम अग्रवाल , प्रधान संपादक , जनकर्म ने कहा कि जननेता स्व रोशनलाल की विचारधारा रायगढ़ के विकास और जन कल्याण की थी, जिसे वे हरसंभव पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं ।