हिंदू धर्मांतरण

धर्मांतरण के मामले सामने आते ही दर्द से कराह उठे भूपेश बघेल – अरुण धर दीवान…आजादी के बाद से कांग्रेस के संरक्षण की कोख में पलता रहा धर्मांतरण

धर्मांतरण को लेकर भूपेश बघेल के ट्वीट पर दिया भाजपा महामंत्रियों ने दिया करारा जवाब

धर्मांतरण के लिए कांग्रेस ढाल बनकर खड़ी रही

रायगढ़ । धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के वीडियो को लेकर किए गए ट्वीट पर महामंत्री अरुण धर दीवान ने पलट वार करते हुए कहा इस मुद्दे में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल विरोध में सीना ठोककर खड़े नजर आ रहे वही कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल धर्मांतरण को लेकर बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में नजर आ रहे है। धर्मांतरण के मामले सामने आते ही भूपेश बघेल का दर्द बाहर आ गया। सरकार रहते भूपेश बघेल केवल सबूत लाने की बात कहते रहे जबकि नाक के नीचे खुलेआम धर्मांतरण होता रहा। कांग्रेस की सत्ता के दौरान धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। भूपेश बघेल की सत्ता के दौरान एक भी मामले धर्मांतरण के आमने नहीं आए क्योंकि सत्ताधारियों का हाथ धर्मांतरण करने वालों के साथ रहा। भाजपा की सत्ता आते ही धर्मांतरण के मामले सामने आने लगे । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के प्रयासों को साहसिक बताते हुए अरुण धर दीवान ने कहा धर्मांतरण को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा धर्मांतरण में शामिल लोगों नहीं बख्शा जाएगा इससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों उठ रहा। धर्मांतरण को लेकर भाजपा का यह पक्ष स्पष्ट है कि इसमें शामिल दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की इस चेतावनी से धर्मांतरण में शामिल कांग्रेस भयभीत हो गई है। भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कांग्रेस हिंदुत्व को कमजोर करने के हर काम में भागीदार है ।

Latest news
रायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार...श्रद्धालुओं ने कहा शासन... कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में होगा जिला स्तरीय आयोजन...भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को ... धान खरीदी शुरू होने से पहले अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 407 बोरी धान जप्त...अवैध धान की आवक रोकने नि... मुक्कड़ और कचरा डंपिंग पॉइंट करें खत्म -कमिश्नर क्षत्रिय... निगम कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय न... लोइंग धान खरीदी केंद्र में कल होगा पूजा पाठ, बनोरा में उप मंडी नहीं खुलने से किसान हताश 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की जाएगी तैयार...छत्तीसगढ़ राज्य... 14 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी...कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी इंतजामों को लेकर अधिकारियों... समितियों में मिलेगी माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान समितियों से ही निकाल सकेंगे धान खरीदी का पैसा नदियों से जुड़ी है देश वासियों की आस्था - ओपी चौधरी...ओडिसा के 7 दिवसीय बिहाबईल उत्सव में शामिल हुए ... अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई...रेड कार्रवाई में अवैध शराब के साथ महिला समेत 0...