सुश्री गीतिका वैष्णव ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना,सरस्वती वंदना और संस्कृत में राज्यगीत गाकर किया
नृत्यांगना सोमा दास और किस्मत चौहान के साथ अनिंदिता प्रधान,,सौम्या चंद्रा,फाल्गुनी दुबे,देवोलीना दास,सृष्टि पंडा,तमन्ना दास एवं शाम्भवी शुक्ला ने दिया नृत्य की प्रस्तुति
सनातन संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु संस्कृत गायन को देती हूं प्राथमिकता -गीतिका
रायगढ़ छतीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के अंतर्गत रायगढ़ के एकदिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में प्रथम कार्यक्रम गीतिका दास वैष्णव ने गणेश वंदना सरस्वती वंदना और राज्यगीत को संस्कृत में प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथिगण एवं उपस्थित दर्शकदीर्घा को भावविभोर कर दिया लोगो ने कहा यह पहली बार है कि किसी ने अपना कार्यक्रम संस्कृत में प्रस्तुत किया वो भी वंदना और राज्यगीत को।
रायगढ़ के राज्योत्सव आयोजन में पहली बार संस्कृत में गणेश तथा सरस्वती वंदना गीत और राज्य गीत को प्रस्तुत करने वाली कु गीतिका वैष्णव पिता स्व नरेंद्र वैष्णव माता निरुपमा वैष्णव ग्राम कोंडपाली पुसौर की पुत्री हैं इन्होने प्रारंभिक से स्नातक तक की शिक्षा वैदिक कन्या गुरुकुल श्री गंगानगर (राजस्थान) में की वर्तमान में योगा और संस्कृत में एम ए कर रही हैं। और आगे भी सनातन संस्कृति के प्रोत्साहन हेतु संस्कृत गायन को प्राथमिकता देना चाहती है।
इन्होंने गायन में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से सीनियर डिप्लोमा किया है वही ये योग प्रशिक्षिका भी है ये संस्कृत उड़िया छत्तीसगढ़ी तथा हिंदी भाषा में गायन करती है विगत सितम्बर माह में गणेश पूजन पर होने वाले ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में भी गीतिका ने संस्कृत में देवीगीत प्रस्तुत किया था। गीतिका को जिला राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है
गीतिका वैष्णव ने बताया कि बचपन से ही उन्हें संगीत में रुचि है गुरुकुल राजस्थान से स्नातक शिक्षा के बाद रायगढ़ में रहकर आगे की पढ़ाई करते हुए योगा का प्रशिक्षण देती है,
उन्होंने कहा कि रायगढ़ के लोकगायक दीपक आचार्य को अपना गुरु मानती है उनके टीम में मुख्य गायिका के रूप में लोकगीत,उड़िया,हिंदी,संस्कृत आदि भाषाओं में समस्त जिला राज्य राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करती हैं
राज्योत्सव कार्यक्रम में उनके साथ सहगायक संजू चौहान एवं देवेंद्र चौहान रहे वही प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सोमा दास रायगढ़ घराना,किस्मत चौहान,अनिंदिता प्रधान,,सौम्या चंद्रा,फाल्गुनी दुबे,देवोलीना दास,सृष्टि पंडा,तमन्ना दास,श्रृध्दि एवं शाम्भवी शुक्ला ने नृत्य प्रस्तुत किया तो म्यूजिशियन में कुलेशर देवांगन,रामसागर,ओम देवांगन एवं साथी शामिल रहे।