आर एस एस का पथ संचलन

महापल्ली में हुआ आर एस एस का उपखंडीय पथ संचलन..संघ के शताब्दी वर्ष में जगह जगह हो रहे है विविध कार्यक्रम

रायगढ़ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़ ग्रामीण खण्ड अंतर्गत उपखण्ड महापल्ली में पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा निवृत शिक्षक शिशुपाल मिश्रा द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया। उन्होंने इस पथ संचलन में आये हुए स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि संघ के कार्य और विचार गांव गांव तक पहुंचाने की दिशा में पहल करें ।अमृत वचन विलाश गुप्ता के द्वारा तथा एकल गीत चंद्रमणि बारीक के द्वारा प्रस्तुत किया गया । इसके बाद प्रमुख वक्ता के रूप में भयभंजन बेहेरा विभाग कार्यवाह ने अपने उद्बोधन में नए जुड़े स्वयंसेवकों को संघ की पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में जुड़ जाने का आग्रह किया साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी समरसता , नागरिक कर्तव्य बोध के महत्त्व को रेखांकित किया गया। उसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन करते हुए महापल्ली के प्रमुख गलियों में भ्रमण करते हुए महापल्ली दुर्गा चौक , अटल चौक, गायत्री मंदिर चौक तथा बजरंग मोहल्ला से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए । इस दौरान ग्रामीण महिलाओ द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को लेकर स्वयंसेवकों तथा ग्रामीण जनों में अपूर्व उत्साह देखने को मिला । मंच का सफल संचालन प्रेमचंद मिश्रा , मुख्य शिक्षक सूरज कश्यप तथा आभार प्रदर्शन टीकाराम प्रधान के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामय उपस्थिति


जिला प्रचारक ईश्वरी कुम्भकर , दोल नारायण देवांगन , जिला संपर्क प्रमुख, प्रतिक सिंह महाविद्यालयीन प्रमुख, गुनुराम निषाद , हुकुम सिंह यादव , सुकलाल चौहान , डॉ. आशुतोष गुप्ता , दिनेश बिशी , अमित अग्रवाल , विजय मिश्रा

चक्रधर नगर पुलिस रही मुस्तैद

संघ के कार्यक्रम स्थल तथा पथ संचलन के समय विभिन्न स्थलों पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर और उनकी टीम तैनात रही ।किसी तरह की अप्रिय स्थिति न हो इसके लिए पुलिस पथ संचलन के साथ साथ चलती रही।

Latest news
रायगढ़:रामलला दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार...श्रद्धालुओं ने कहा शासन... कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में होगा जिला स्तरीय आयोजन...भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवंबर को ... धान खरीदी शुरू होने से पहले अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 407 बोरी धान जप्त...अवैध धान की आवक रोकने नि... मुक्कड़ और कचरा डंपिंग पॉइंट करें खत्म -कमिश्नर क्षत्रिय... निगम कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय न... लोइंग धान खरीदी केंद्र में कल होगा पूजा पाठ, बनोरा में उप मंडी नहीं खुलने से किसान हताश 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की जाएगी तैयार...छत्तीसगढ़ राज्य... 14 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी...कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी जरूरी इंतजामों को लेकर अधिकारियों... समितियों में मिलेगी माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान समितियों से ही निकाल सकेंगे धान खरीदी का पैसा नदियों से जुड़ी है देश वासियों की आस्था - ओपी चौधरी...ओडिसा के 7 दिवसीय बिहाबईल उत्सव में शामिल हुए ... अवैध शराब के खिलाफ कोतरारोड़ पुलिस की सख्त कार्रवाई...रेड कार्रवाई में अवैध शराब के साथ महिला समेत 0...