आरोपी गिरफ्तार

महापल्ली में हुए सड़क दुर्घटना मामले  में घायल साथी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय भाग गए दोनों साथी को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार ,भेजा जेल…सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करें, “गुड सेमेरिटन” का परिचय दें-एडिशनल एसपी आकाश मरकाम

चक्रधरनगर पुलिस ने दोनों युवकों पर गैर इरादतन हत्या का मामला किया दर्ज, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

26 नवंबर, रायगढ़ । सड़क दुर्घटना में घायल साथी को अस्पताल पहुंचाने की बजाय, भागने वाले दो युवकों पर चक्रधरनगर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने ऐसे मामलों में "गुड सेमेरिटन" की भावना से घायल की मदद करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार, थाना चक्रधरनगर के मर्ग कमांक 111/2024 धारा 194 बीएनएसएस के मृतक सुधीर सा पिता श्रीचरण सा उम्र 26 वर्ष साकिन बेलरिया थाना चकधरनगर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के संबंध में अस्पताली मेमो पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही किया गया । शव निरीक्षण में मृतक के सिर तथा अन्य भागों में चोट आना पाया गया है। मृतक के मृत्यु संबंध में पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के वारिसान और गवाहों के कथन लिए गये, जिसमें पाया गया कि घटना दिनांक 13.10.2024 के शाम को सुधीर सा (मृतक), अजय निषाद और अलेख साय एक ही मोटर सायकल प्लेटिना कमांक सीजी 13 एएस 5615 से ग्राम महापल्ली दुर्गा देखने जा रहे थे । मोटर सायकल को अलेख साव चला रहा था, बीच में अजय निषाद और पीछे सुधीर सा बैठा हुआ था । ग्राम महापल्ली बेरियर के पास मुख्य मार्ग में मोटर सायकल सहित तीनों गिर गये जिसमें सुधीर सा के सिर एवं शरीर में अंदरूनी चोंट आया जो घटना स्थल पर ही बेहोशी हालत में था, जिसे तत्कालिक ईलाज की आवश्यकता थी । घटना स्थल से लगभग 02 किमी की दूरी पर ही ग्राम लोईंग स्वास्थय केन्द्र है तथा घटना स्थल से लगभग 08 किमी की दूरी पर आलेख का गांव बेलरिया स्थित है। उसके दोनों दोस्त अजय निषाद और अलेख साय ने सुधीर को अस्पताल न ले जाकर अपने दोस्त को बुलाये और ग्राम बेलरिया के बाहर एक बाडी में घायल सुधीर को छोड़े और सुधीर के परिजन को बिना सूचना दिये अपने-अपने घर चले गये । ग्रामवासी के माध्यम से काफी समय बाद सुधीर के घरवालों को एक्सीडेंट की जानकारी मिली और सुधीर को अस्पताल लेकर गये, जहां ईलाज दौरान सुधीर सा का दिनांक 15.10.2024 को मृत्यु हो गया है। मृतक के दोस्त अजय निषाद एवं अलेख साव यह भली भांति जानते थे कि सुधीर को अस्पताल न ले जाने से उसकी मृत्यु संभाव्य है और बिना सुधीर के परिजन को बिना सूचना दिये गांव के बाहर बाडी में छोडकर भाग गये । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा मर्ग जांच पर दोनों आरोपित (1) अलेख साव पिता दिनेश साव उम्र 24 वर्ष साकिन बेलरिया थाना चकधर नगर जिला रायगढ (2) अजय निषाद पिता मुनूराम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन करकछार थाना तमनार हाल मुकाम ग्राम बेलरिया जिला रायगढ़ के विरूद्ध अप.क्र. 536/2024 धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत आज अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों की छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया और दोनों को रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है । एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कहा कि घायल व्यक्ति की सहायता करना मानवीय कर्तव्य है। "गुड सेमेरिटन" कानून के तहत सहायता करने वाले लोगों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की तुरंत मदद करें और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में देरी न करें।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...