हड़ताल

एनटीपीसी के बाहर गाड़ी मालिको की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू प्रदेश फ्लाईऐश एशोसिएशन का मिला समर्थन….लगातार भाड़े में गिरावट और स्थानीय गाड़ियों की उपेक्षा से परेशान है ट्रांसपोर्टर

रायगढ़ 1 दिसम्बर : जिले के लारा पुसौर क्षेत्र में संचालित औद्योगिक संयंत्र एनटीपीसी के बाहर रविवार से रायगढ़ फ्लाईऐश एसोसिएशन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। जिससे हजारों गाड़ियों के पहिये थम गए है। एशोसिएशन का कहना है कि इतनी मंगाई में लगतार तीन वर्ष के भाड़े में लगातार गिरावट की जा रही है और स्थानीय गाड़ियों की उपेक्षा हो रही है। जिससे स्थानीय गाड़ी मालिको और उनके परिवार पर रोटी-रोजी का संकट आ खड़ा हुआ है। बार बार प्रबंधन को सूचित करने के बाद भी कोई समाधान नही निकल रहा है इस लिए अब हमें अपने हितों की रक्षा के लिए हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा।

फ्लाईऐश ठेका एजेंसी और एनटीपीसी कंपनी की साठगांठ

एनटीपीसी से निकलने वाले फ्लाईऐश के परिवहन के लिए प्लांट द्वारा टेंडर जारी किया जाता है और यह टेंडर बड़ी बड़ी नागपुर कोलकाता की एजेंसीयो द्वारा लिया जाता है। प्रतिस्पर्धा में एजेंसी कम से कम रेट का टेंडर डालती है और इसका खामयाजा गाड़ी मालिको को भुगतना पड़ता है। पीछे तीन वर्ष से लगातार भाड़े में गिरावट हो रही है और आज स्थित ये है तीन वर्ष पूर्व के भाड़े से भी रेट आधा हो गया है। इस विषय को लेकर गाड़ी मालिको की बहुत बार प्रबंधन से चर्चा हुई प्रबधंन द्वारा भी इनकी मांगो को जायज ठहराया जाता है और एजेंसीयो से बात करने की बात कही जाती है पर प्लांट और एजेंसीयो की साठगांठ के चलते कुछ होता नही और गाड़ी मालिको को सब भुगतना पड़ता है।

प्रदेश फ्लाईऐश एसोसिएशन और रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ का मिला समर्थन

रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन की चल रही हड़ताल को प्रदेश फ्लाईऐश एशोसिएशन (रायपुर,बिलासपुर, कोरबा) और रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने अपना समर्थन दिया है और इनकी मांगो जो जायज बताया है। बहरहाल यह हड़ताल मांग पूरी नही होने तक जारी रहेगी। एसोसिएशन की मांग है कि महंगाई को देखते हुए गाड़ी मालिको को उचित भाड़ा मिले और परिवहन में 80% स्थानीय गाड़ी को जगह दी जाए।

Latest news
अग्निवीर भर्ती रैली: व्यवस्थाओं का जायजा लेने रैन बसेरा पहुंचे निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय..युवाओं से ... ग्राम संबलपुरी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, चक्रधरनगर पुलिस जांच में जुटी मेसर्स जिंदल स्टील एड पावर यूनिट 3 में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...प्लांट के लाईम एं... कोतरारोड़ पुलिस ने महिला समूह के सदस्यों के साथ कृष्णापुर में की शराब रेड कार्रवाई, अवैध शराब के साथ... अग्निवीर सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों की यथासंभव सहयोग -कमिश्नर क्षत्रिय...अग्निवीर सेना भर्ती रैली... मुख्यमंत्री ने सौंपी खुशियों की चाबी...मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चार माह पहले जिन पीएम आवास ... आभार जताने पहुंची सरस्वती यादव को मुख्यमंत्री ने रिमोट थमा कर कहा आज आप ही प्रदेश की सभी महिलाओं को ... वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने अग्निवीर भर्ती रैली का फीता काटकर किया शुभारंभ...अभ्यर्थियों से मुलाकात क... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आग्रह पर रायगढ़ की सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं को जारी ... जिस दिन से लक्ष्य पाने के लिए नींद उड़े समझिये आप सफलता की राह में आगे बढ़ रहे है- आनंद कुमार...बच्च...