पीएम आवास योजना

मुख्यमंत्री ने सौंपी खुशियों की चाबी…मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चार माह पहले जिन पीएम आवास निर्माण को दी थी स्वीकृति, निर्माण पूरा होने पर सौंपी घरों की चाबी

65 वर्षीय राधिका बाई ने कहा मुख्यमंत्री के संवेदनशील प्रयासों से मिला जीवन का पहला पक्का मकान

रायगढ़ में मुख्यमंत्री श्री साय ने 36 हितग्राहियों को सौंपा आवास पूर्णता प्रमाण पत्र

रायगढ़, 4 दिसंबर 2024/ खुद के पक्के मकानों का सपना संजोए लोगों की आस अब तेजी से पूरी हो रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पीएम आवास के कार्यों को न सिर्फ तेजी से स्वीकृति मिल रही है बल्कि आवासों का निर्माण भी उसी गति से पूरा किया जा रहा है। ताकि हितग्राहियों को उनका पक्का आशियाना जल्द मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ प्रवास के दौरान जिले में वर्ष 2024-25 के तहत 4 माह पहले स्वीकृत आवासों की पूर्णता पर हितग्राहियों को बधाई दी और उन्हें आवास पूर्णता प्रमाण पत्र और घरों को चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी स्वीकृत आवासों के निर्माण शीघ्र पूरे हों और हितग्राही जल्द अपने आवासों में गृह प्रवेश करें।
इस दौरान हितग्राहियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संवेदनशील प्रयासों से हमारे आवास निर्माण का सपना पूरा हो सका है। इनमें पुसौर की 65 वर्षीय राधिका बाई भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन कच्चे मकान में निकल गया। इस बुढ़ापे में यह खयाल आता था कि खुद के पक्के मकान का सपना सपना ही न रह जाए। लेकिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आवास स्वीकृति से लेकर निर्माण में तेजी से काम हो रहा है। चार माह पहले ही हमें आवास की स्वीकृति मिली थी। सारी किश्तों का समय से भुगतान हुआ। अब हमारा पक्का मकान बन कर तैयार हो गया है। अब सुकून है कि हमारा भी खुद का पक्का घर है।

Latest news
अग्निवीर भर्ती रैली: व्यवस्थाओं का जायजा लेने रैन बसेरा पहुंचे निगम आयुक्त श्री क्षत्रिय..युवाओं से ... ग्राम संबलपुरी रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, चक्रधरनगर पुलिस जांच में जुटी मेसर्स जिंदल स्टील एड पावर यूनिट 3 में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...प्लांट के लाईम एं... कोतरारोड़ पुलिस ने महिला समूह के सदस्यों के साथ कृष्णापुर में की शराब रेड कार्रवाई, अवैध शराब के साथ... अग्निवीर सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों की यथासंभव सहयोग -कमिश्नर क्षत्रिय...अग्निवीर सेना भर्ती रैली... मुख्यमंत्री ने सौंपी खुशियों की चाबी...मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चार माह पहले जिन पीएम आवास ... आभार जताने पहुंची सरस्वती यादव को मुख्यमंत्री ने रिमोट थमा कर कहा आज आप ही प्रदेश की सभी महिलाओं को ... वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने अग्निवीर भर्ती रैली का फीता काटकर किया शुभारंभ...अभ्यर्थियों से मुलाकात क... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आग्रह पर रायगढ़ की सरस्वती यादव ने बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं को जारी ... जिस दिन से लक्ष्य पाने के लिए नींद उड़े समझिये आप सफलता की राह में आगे बढ़ रहे है- आनंद कुमार...बच्च...