स्वास्थ्य विभाग में भर्ती मेरिट लिस्ट
स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची जारी
रायगढ़, 5 दिसम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रायगढ़ जिले में फार्मासिस्ट ग्रेड-2, डे्रसर ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पुरूष, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, महिला एवं डार्करूम असिस्टेंट के पद पर भर्ती किए जाने हेतु अनंतिम मेरिट सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आवेदन मंगाए गए थे। दस्तावेज सत्यापन उपरांत केवल पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायगढ़ के सूचना पटल में चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में अपलोड किया गया है।