ठगी का आरोपी गिरफ्तार

धरमजयगढ़ पुलिस ने ठगी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़…ठगी में शामिल महिला आरोपी गिरफ्तार, ठगी के रूपयों से खरीदी स्कुटी की जप्ती

06 दिसंबर, रायगढ़ । धरमजयगढ़ पुलिस ने बेरोजगार महिलाओं को स्व-रोजगार के नाम पर धोखा देकर बैंक ऋण का दुरुपयोग करने वाली एक संगठित कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी मंजू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कुल 49.5 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।

महिलाओं को फंसाने का जाल
ग्राम चैनपुर निवासी बाल कुमारी राठिया ने 5 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोरबा स्थित “फ्लोरा मैक्स कंपनी” के संचालकों ने स्व-रोजगार योजना के तहत महिलाओं को व्यवसाय में संलग्न करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिलाओं से प्रति व्यक्ति ₹30,000 की मांग की। आर्थिक असमर्थता के चलते महिलाओं को 10-10 के समूह में जोड़कर बैंक से लोन दिलवाया गया।
इसके बाद, महिलाओं के नाम पर दुकानें खुलवाई गईं, लेकिन आय को डायरेक्टर अखिलेश सिंह और उनके सहयोगियों ने हड़प लिया। महिलाओं को ₹2,700 मासिक भुगतान का वादा भी पूरा नहीं किया गया। इस धोखाधड़ी के कारण महिलाओं पर बैंक ऋण की अदायगी का बोझ आ गया।

ठगी का नेटवर्क और कार्यप्रणाली
कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह और मंजू चौहान ने मिलकर धरमजयगढ़ के नीचेपारा में ब्रांच स्थापित की। ग्राम चैनपुर, सिथरा, जबगा और जमाबीरा की 165 महिलाओं से लगभग ₹49.5 लाख रुपये ठगे गए। आरोपियों ने आईडी पंजीकरण, बैंक लोन और कमीशन के नाम पर महिलाओं को ठगा। पीड़ित के आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह , राजू सिंह , श्रीमती गुडिया सिंह , बलराम बंजारा , श्याम सिंह, श्रीमती मंजू चौहान पर अप.क्र. 283/2024 283/2024 धारा :- 318(2), 318(4), 336, 338, 3(5)BNS के तहत अपराध कायम की ।

गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सिथरा गांव में छापेमारी की और आरोपिया श्रीमती मंजू चौहान पति रामस्वरूप चौहान उम्र 31 वर्ष को हिरासत में लिया गया । आरोपिया अपना जुर्म स्वीकार करते हुये कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, सह संचालक राजू सिंह एवं गुडिया सिंह , बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह के संपर्क में रहकर साथ में मिलकर लोगों का आईडी बनाकर धरमजयगढ क्षेत्र सें 165 महिलों से पैसा लेकर कंपनी में डालकर कमीशन पाना बतायी । आरोपिया के कब्जु से पुलिस ने 120 आईडी लगाने पर मिली स्कूटी, 62 महिलाओं का नगदी रकम की रसीद पावती, एक रजिस्टर, एक डायरी (जिसमें महिलाओं के आई डी, दिलाये गये बैक लोन डिटेल), फलोरा मैक्स कंपनी में प्रचार सामाग्री, की जब्ती की गई । अपराध विवेचना में छत्तीसगढ निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 जोड़ा गया ।
धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपीगण 1. फ्लोरा मैक्स कम्पनी के संचालक डायरेक्टर अखिलेश सिंह पिता स्व0 हरपालसिंह उम्र 28 वर्ष, राजू सिंह पिता स्व0 हरपालसिंह उम्र 32 वर्ष एवं गुडिया सिंह पति राजू सिंह उम्र 30 वर्ष तीनें निवासी इमलीडुग्गू सीतामणी थाना सिटी कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा के विरूद्ध थाना सिटी-कोतवाली जिला कोरबा में भी दर्ज हैं जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह फरार हैं जिनकी पतासाजी पुलिस टीम कर रही है । गिरफ्तार आरोपिया को मंजू चौहान को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की टीम प्रयासरत है।

Latest news
धर्मजयगढ़, घरघोड़ा ,लैलूंगा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी साइबर ठगी में इस्तेमाल म्यूल खातों का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार रायगढ़ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया सुरक्षा और शांति का संदेश निर्वाचन की सभी तैयारियों को दें अंतिम रूप -कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल...कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारिय... बर्ड फ्लू नियंत्रण निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 8 होटलों पर कार्यवाही ,65 हजार रुपए का जुर्माना ..... भाजपा के पक्ष में सघन जन संपर्क करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रोड शो में होंगे शामिल कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता हुए रिचार्ज...एक चाय वाला प्रधान मंत्री दूसरा रायगढ़ का महापौर प्र... ना गाड़ी खरीदूँगा, ना जमीन, ना सोना चांदी और ना ही कोई और संपत्ति - लीलाधर बानू खूंटे....अच्छे लोग र... त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025...जिला पंचायत सदस्य के लिए 81 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र कि... त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में रायगढ़ जनपद पंचायत सदस्य सीट से भाजपा की बोहनी ...क्षेत्र क्रमांक 8 से ...