Uncategorized

ऐतिहासिक रहा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय शौण्डिक समाज की चिंतन बैठक, समाज ने दिखाई एकता, जिला प्रभारी अनिरुद्ध गुप्ता ने दी जानकारी

ऐतिहासिक रहा छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय शौण्डिक समाज की चिंतन बैठक, समाज ने दिखाई एकता, जिला प्रभारी अनिरुद्ध गुप्ता ने दी जानकारी

रायगढ़। सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहने वाला एक आदर्श समाज के रूप में स्थापित हो चुके शौण्डिक समाज का छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय चिंतन बैठक रायपुर के लोटस रिसॉर्ट, विधानसभा रोड में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोने-कोने से समाज के लोग उपस्थित हुए और सभी लोग एक स्वर में संगठन ही शक्ति है” का नारा बुलंद किया। इस चिंतन बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों एवं समाज के लोगों के द्वारा पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन मार्कफेड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राधा कृष्ण गुप्ता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से उनको याद किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज की बेटी “नैंसी और प्रिंसी” के द्वारा ‘राम आऐंगे’ गीत पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत की गई। मंच पर समाज के प्रमुख सर्व श्री श्याम किशोर गुप्ता (शिवनाथ ग्रुप), माननीय श्री ओमप्रकाश गुप्ता जी, विनोद गुप्ता जी, श्री अर्जुन प्रसाद साहू जी, श्री गौरीशंकर गुप्ता जी, श्री सुरेश प्रसाद गुप्ता जी, श्री हीरालाल साव जी, श्री अशोक गुप्ता जी, श्री रमाकांत गुप्ता जी, श्री विजेंद्र गुप्ता जी, श्री नन्दलाल गुप्ता जी, श्री शिवपूजन गुप्ता जी, सहित अन्य अतिथियों के आतिथ्य में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों/गांवों / क्षेत्रों से आए समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य करने पर बल दिया गया। आज की इस चिंतन बैठक में 12 एजेंडे पर विचार किया गया और सर्वसम्मति से संगठन जरूरी है इस पर सहमति बनी, साथ ही संगठन को चलाने के लिए प्रदेश स्तरीय एक कमेटी की गठन की गई, जिसमें सर्वसम्मति से “श्री शिवरतन प्रसाद गुप्ता जी” को शौण्डिक ‘सुंड़ी’ समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही सर्व श्री श्री श्याम किशोर गुप्ता, श्री ओमप्रकाश गुप्ता ओम, श्री अर्जुन प्रसाद साहू जी एवं श्री गौरीशंकर गुप्ता जी को संरक्षक, सलाहकार और अन्य पदाधिकारी भी बनाए गए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शिवरतन गुप्ता जी ने कहा कि हम सब एकजुट रहेंगे तो समाज को आगे बढ़ाने में ताकत मिलेगी, उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में शौण्डिक समाज की जनसंख्या लगभग लगभग 2 लाख के आसपास है, जो प्रदेश के अलग-अलग संभागों और जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवास करते हैं। इस समाज के द्वारा सामाजिक शैक्षिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को लेकर भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख योजनाओं के लाभ की जानकारी समाज के वंचित पिछड़े वर्गों तक पहुंचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवपूजन गुप्ता जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Latest news
होली त्यौहार को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अलर्ट मोड पर , इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध अंशकालीन व्याख्याता के लिए 27 मार्च तक मंगाए गए आवेदन विधायक निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च होली पर्व पर शुष्क दिवस घोषित सपनाई नहर से पानी छोड़ने जल संसाधन विभाग को कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश,मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जा... कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में डीएमएफ शासी परिषद की हुई बैठक,वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सेक...  जामगांव रेल्वे ट्रैक पर मिले युवक के शव मामले में अवैध संबंध के कारण हत्या का खुलासा, साथी ड्रायवर ... रायगढ़ पुलिस की म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराने वाले इंटर स्टेट गैंग पर बड़ी कार्यवाही,पश्चिम बंगाल में रे... अवैध शराब पर कार्यवाही: चक्रधरनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ तीन गिरफ्तार, 52 ली... हर्बल गुलाल विक्रय कर स्व-सहायता समूह की महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त,एडीएम सुश्री संतन देवी ज...