दबंग शिक्षक ने सरकारी जमीन व तालाब पर किया कब्जा ,ग्रामीण पहुंचे जन दर्शन में, आंदोलन की दी चेतावनी
रायगढ़।पुसौर ब्लॉक के डुमरपाली गांव का शिक्षक जय प्रकाश पटेल अपने निकट गांव आमापाली में शासकीय भूमि खसरा नंबर 105 रकबा लगभग 2 एकड़ जिस पर लोकशक्ति तालाब निर्मित है पर अवैध कब्जा कर अपना व्यवसाय संचालित कर रहा है। तहसीलदार पुसौर को ग्राम पंचायत आमापाली की ओर से बकायदा अवैध कब्जा हटाने प्रस्ताव पारित कर निवेदन करने के बाद भी कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर जन दर्शन में पहुंच गए। ग्रामीणों ने मीडिया से अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जय प्रकाश पटेल एक शासकीय शिक्षक है और वह डुमरपाली का निवासी है।आमापाली की शासकीय जमीन पर मकान बना लिया है जहां ट्रेक्टर , कार पार्किंग करता है।शासकीय तालाब को भी कब्जा कर मछली पालन कर रहा है। उक्त व्यक्ति आमापाली का निवासी बनने फर्जी तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम भी शामिल कर लिया है। ग्रामीणों को फर्जी मामले में फसाने की धमकी दे रहा है। प्रशासन उक्त दबंग शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।