नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित करें निरीक्षण-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल…जैव डीजल निगरानी समिति को कार्यवाही के दिए निर्देश
अपार आईडी बनाने में लाए प्रगति, नियमित करें समीक्षा
अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 10 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी एवं चावल जमा करने के कार्य में विशेष रूप से फोकस करें। उन्होंने नए एवं मिलर्स द्वारा प्राप्त बारदानों की स्थिति जानकारी ली साथ ही बारदानों की उपलब्धता प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल, राजस्व से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान धान की स्टॉकिंग नहीं पाए जाने पर तत्काल सूचित करें। इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों के नियमित निरीक्षण के निर्देश भी दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋशा ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री गोयल ने जैव डीजल निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने समिति के सदस्यों को आवश्यक समन्वय बनाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि नॉन कॉमर्शियल डीजल की कालाबाजारी को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने एंड्रॉयड ऐप में भौतिक सत्यापन नहीं करने वाले नोडल अधिकारियों की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए, जिले में बनाए जा रहे अपार आईडी पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले लैलूंगा, धरमजयगढ़, घरघोड़ा के बीईओ को अपार आईडी जनरेट करने के कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह तक अपेक्षित प्रगति होनी चाहिए। संकुल समन्वयकों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने कृषि विभाग, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के केसीसी निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा बनाए गए कम प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त विभागों के अधिकारियों को केसीसी के लंबित प्रकरणों का बैंकवार फ्लोअप लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन एवं जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए, विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों द्वारा प्रदान किए लंबे समय से अनाधिकृत रूप अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने रोजगार अधिकारी को जिले के कौशल विकास के कार्यक्रम को बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक युवा लाभांवित हो सके। उन्होंने जिले के उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण की समीक्षा करते हुए, पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जो ठेकेदार जलागार निर्माण में लापरवाही बरत रहे है उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की ली गई शपथ
डीपीओ, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एल.आर.कच्छप ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बाल विवाह के रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नारा लेखन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नारा लेखन, कोटवार के माध्यम से मुनादी, समाज प्रमुख, एनजीओ, प्रिंटिंग प्रेस संचालको की बैठक ली जाएगी। साथ ही राम नवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम समिति की गठन, स्कूलों में जागरूकता अभियान, बाल विवाह रोकथाम हेतु पंचायत स्तरीय पंजी का संधारण, इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का सम्मान तथा विभाग के माध्यम से 15 से 18 वर्ष की बालिकाओं का सर्वे जैसा कार्य किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ ली।