कलेक्टर जनदर्शन

जनदर्शन में कलेक्टर श्री गोयल ने सुनी लोगों की समस्याएं…अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

रायगढ़, 10 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर श्री गोयल ने संबंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती ऋशा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में रायगढ़ के बबलू सतनामी ने आवेदन दिया कि अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत उन्हें 1.50 लाख रूपये की राशि मिली थी। जिन्हें उन्होंने सावधि जमा खाता के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चक्रधर नगर शाखा में जमा करवाया था। तीन साल बाद परिपक्वता अवधि पूरी होने पर भी राशि का भुगतान आज पर्यन्त नहीं किया गया है। जिससे युगल दंपत्ति को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मामले में बैंक से समन्वय कर राशि का भुगतान करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के कापू तहसील के ग्राम पंचायत कमराई के ग्रामवासी पीडीएस संचालक की मनमानी की शिकायत करने पहुंचे थे। उनका कहना था कि दुकान संचालक द्वारा नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं किया जाता है। कई बार ग्रामवासियों से विवाद की स्थिति भी बनती है। इस संबंध में खाद्य अधिकारी को सूचना देने पर जांच का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। कलेक्टर श्री गोयल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्य अधिकारी को वस्तुस्थिति की जांच कर तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि राशन वितरण की नियमित रूप से जांच की जाए, इसमें कहीं कोई अनियमितता नहीं होनी चाहिए। ग्राम लोईग के नारायण साहू भी जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने आवेदन देकर बताया कि अपनी भूमि पर मकान निर्माण कर परिवार के साथ रह रहा हूं। मकान के जर्जर होने पर मरम्मत के लिए एक हिस्से को समतल करने पर पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसको लेकर आपसी विवाद हो रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलदार को मामले में मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनदर्शन में जिले से पहुंचे नागरिकों ने राशन कार्ड निर्माण, आवास निर्माण, सहित अन्य समस्याओं के लिए आवेदन दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने प्राप्त सभी आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही करते हुए जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

Latest news
कोलकाता हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर जताया पूर्ण संतोष,मुख्य न्यायाधीश टी.एस.शिवगननम की ... माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन समय-सीमा के पहले किया गया पूर्ण ,जिले में ... महापल्ली के ग्राम गुड़ी हनुमान मंदिर में नव पंजिका सुनने जुटे किसान,पना संक्रांति और नव पंजिका श्रवण... बड़े बकायादार पर लगातार कार्रवाई फिर 11 दुकान सील, लगातार की जा रही कार्यवाही... अबतक 31 संस्थान सील सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती,न्याय एवं समतामूलक समाज निर्माण में ड... जनसेवा के नायकों का सम्मान: कोतरारोड़ पुलिस ने किया स्वास्थ्य कर्मी, कोटवार और पुलिस मित्रों को सम्म... "सुशासन तिहार” के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम तराईमाल में लगाया चौपाल, अवैध शराब की मिली शिकायतों प... राजनैतिक स्वतंत्रता के साथ सामाजिक स्वतंत्रता के पक्ष धर थे डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर चेंबर चुनाव 2025##रायगढ़ चेंबर जिला मंत्री पद के लिए 16 अप्रैल को होगा चुनाव सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती,राज्य भर में आयोजित होंगे विशेष क...