छत्तीसगढ़ बीजेपी सरकार के एक साल पूरे,दी जा रही बधाई

महादेव परिहारी ने छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने पर दी बधाई, श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों की सराहना

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार के एक साल पूरा होने पर श्रमिक नेता महादेव परिहारी ने सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नीतियां बनाई हैं।

महादेव परिहारी ने इस अवसर पर श्रमिकों की कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा और कहा कि श्रमिक वर्ग के लिए सरकार की नीतियां बहुत अहम हैं। उन्होंने राज्य सरकार से यह अपील की कि श्रमिकों की सुरक्षा, उनके कामकाजी हालात और मजदूरी के अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, श्रमिकों के कल्याण के लिए रोजगार सृजन और शिक्षा की दिशा में और कदम उठाने की आवश्यकता जताई।

उनका कहना था कि श्रमिकों की मेहनत से ही राज्य और देश का विकास संभव है, इसलिए श्रमिकों के उत्थान के लिए सरकार को निरंतर कार्य करना चाहिए। परिहारी ने यह भी बताया कि सरकार को श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाना चाहिए, ताकि हर एक श्रमिक को उसके मेहनत का सही मूल्य मिल सके और उनका जीवन स्तर ऊंचा हो सके।

साथ ही, परिहारी ने यह भी जोड़ा कि सरकार को समाज के सबसे निचले तबके, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए भी कार्य करना चाहिए। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के मामलों में सरकार को और अधिक संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में श्रमिकों के कल्याण में और भी प्रगति होगी।

Latest news
उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे मिलर के ट्रक में लगी आग...फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई ह... ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश : 6 आरोपी गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद लगातार पांचवे दिन निगम की टीम सड़कों परअतिक्रमण और अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्यवाही भाजपा मंडल शहर की बागडोर अब संजय अग्रवाल के हाथों….युवा एवं सुदृढ़ नेतृत्व देगा अंचल में भाजपा की यु... नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 232 लोग हुए लाभान्वित मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में जांच के बाद की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही...कारखाने के रोलि... जिले के किसानों को मिली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पाती...किसानों ने कहा कृषक उन्नति योजना से हमार... नशीली दवाओं के अवैध बिक्री पर लगातार हो कार्यवाही-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल.. गोयल ने कहा पकड़े गए नशी... बड़ेेहरदी में जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित...792 लोगों का हुआ नि:शुल्क उपचार