मेरी पॉलिसी मेरे हाथ
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत बीमित कृषकों को किया गया पॉलिसी वितरण
रायगढ़, 13 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में धान सिंचित व असिंचित, मूंग, उड़द, मक्का अरहर, मूंगफली फसलों का बीमा जिले के किसानों द्वारा कराया गया है। जिले में कुल 26131 कृषकों ने खरीफ 2024 में बीमा कराया था। जिसके लिए 22311 पॉलिसी पेपर भारतीय कृषि बीमा कंपनी क्षेत्रीय कार्यालय पंडरी, रायपुर से प्राप्त हुआ था। उक्त समस्त पॉलिसी पेपर बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के सहयोग से मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान के तहत शत- प्रतिशत वितरण किया गया।