#एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय# कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि
रायगढ़, 14 दिसम्बर 2024/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड की कार्यवाही किया जाना है। जिसके लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की तिथि में वृद्धि एवं परीक्षा तिथि में संशोधन किया गया है। प्रवेश हेतु ऑनलाईन वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in है। जिसमें वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि में संशोधित करते हुए 31 दिसम्बर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन भरे गए फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 01 से 8 जनवरी 2025 रात्रि 11.59 बजे तक तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि में 16 फरवरी 2025 दिन रविवार निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा के फार्म भरने संबंधी विस्तृत निर्देश दिए गए ऑनलाईन वेबसाईट में दिए गए है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।