सड़क दुर्घटना
ब्रेकिंग न्यूज़ # आड़बहाल में पिकअप और टीवीसी एक्सल में जबरदस्त टक्कर ,तीन की मौत ,चक्रधर नगर पुलिस मौके पर
रायगढ़ । चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आड़बहाल में रायगढ़ की ओर से जा रहे पिकअप वाहन और टीवीसी एक्सल जिसमें तीन लोग सवार होने की बात कही जा रही हैं के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मौके पर ही तीनो की मौत हो गई।घटना में मृतक श्याम राठिया सपनई,आनंद अगरिया कुम्भिबहाल तथा निरंजन राठिया आड़बहाल के होने की जानकारी मिली है । चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर मौके पर पहुंच गए हैं । उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए आगे की कार्यवाही में लग गए हैं । मौके पर लोगो की हुजूम लगी हुई है।