सहायता राशि स्वीकृत
सर्पदंश के दो प्रकरण में 8 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत
रायगढ़, 16 दिसम्बर 2024/ अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत सर्पदंश के दो प्रकरण में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान रशि स्वीकृत की गई है। कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग धरमजयगढ़ अंतर्गत तहसील कापू ग्राम-विजयनगर के सुखराम यादव की 11 जून 2024 को सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर उनके पिता धनसाय को 4 लाख रुपये तथा तहसील धरमजयगढ़ अंतर्गत ग्राम-सोखामुड़ा के सुकमोती राठिया की 30 मई 2023 को सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर उनके पुत्र रामलाल राठिया को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।