ब्लूमिन्ग बड्स में मनाया गया रंगारंग वार्षिकोत्सव
रायगढ़। लोचन नगर स्थित इंग्लिश मध्यम प्ले स्कूल ब्लूमिन्ग बड्स में सत्र 2024-25 का वार्षिकोत्सव रायगढ़ ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में गत रविवार दिनांक 15 दिसंबर को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के एस.डी. एम्. श्री प्रवीण तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में विवेकानंद हाई स्कूल के संचालक श्री हर्ष सिंह एवं श्री राजा शुक्ला उपस्थित थे.स्कूल के बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया.तत्पश्चात अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.
कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति नर्सरी के छात्रों द्वारा किया गया स्वागत नृत्य था.जिसके बाद प्ले नर्सरी, नर्सरी, एल के जी एवं यू के जी के छात्रों द्वारा रंग बिरंगी वेशभूषा में अलग अलग गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये. प्ले नर्सरी के बच्चों द्वारा ‘एक चिड़िया अनेक चिड़िया ‘ पर की गयी नृत्य नाटिका ने सबका मन मोह लिया. नर्सरी द्वारा ‘रोली-पोली एवं आज है संडे ‘ गीतों पर किये गए नृत्य को देखकर सभी उपस्थित अतिथियों का मन प्रसन्नचित्त हो गया. एल के जी के बालक-बालिकाओं द्वारा ‘उठाओ बस्ता और पार्टी तो बनती है’ गीतों पर नृत्य किया गया. यू के जी के छात्रों ने ‘मेरा जूता है जापानी’ पर एक मनमोहक प्रस्तुति दी. यू के जी एवं एल के जी की छात्राओं द्वारा अंत में ‘सुग्घर छत्तीसगढ़’ गीत पर राज्य की पारम्परिक वेशभूषा में किया गया नृत्य देखकर सभी अभिभावकगण भाव विभोर हो गए.
मुख्य अतिथि श्री प्रवीण तिवारी ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया की इस उम्र में बच्चों से बड़ी अपेक्षाएं न रखें एवं उन पर किसी भी तरह का दबाव न बनायें. सही समय आने पर उनकी रूचि एवं रूझान को देखते हुए उन्हें अपने लिए विकल्प चुनने दें.
कार्यक्रम के अंत में ब्लूमिन्ग बड्स की डायरेक्टर श्रीमती जागृति प्रभाकर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देने के साथ नए सत्र के लिए एडमिशन आरम्भ होने की घोषणा की जिसमे बसंत पंचमी तक एडमिशन कराने पर एडमिशन फीस में 50 % डिस्काउंट की भी घोषणा की. कार्यक्रम का सफल सञ्चालन आकाशवाणी की नैमित्तिक उद्घोषक सुश्री रजनी पटेल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लूमिन्ग बड्स के संचालक श्री अविनाश नामदेव, स्कूल की शिक्षिकाओं नीलिमा नायक, कृष्णा घोष, आशा रजवाड़े, मालती पटेल, आरती गोयल, उपासना नंदे, श्वेता पारीक, ज्योति किस्पोट्टा एवं मीना निषाद एवं सहायक स्टाफ सत्यवती मल्होत्रा, संतोषीनी गुप्ता, विमला गुप्ता एवं पुष्पा सांवरे का अथक परिश्रम एवं सराहनीय योगदान रहा .