देश को पीछे धकेल रहा है विपक्ष –ओपी चौधरी
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में पारित होने के बाद विपक्ष द्वारा इसे विधानसभा के अधिकारों का हनन होने जैसे आरोप लगाने को लेकर कहा कि कभी लोकसभा कभी विधानसभा तो कभी पंचायतों के चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाती है,इससे विकास कार्यों में गतिरोध आ जाता है।खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है बार बार इलेक्शन होने से । अधिकारी कर्मचारी इसी में व्यस्त हो जाते हैं,इससे विकास प्रक्रिया अवरुद्ध हो जाती है। फोर्स को भी टेररिज्म एरिया में प्रभावित होना पड़ता है। इस लिए वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए और देश के भविष्य के लिए जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश के लिए रिफॉर्म के बड़े एजेंडे पर काम करते हैं ।विजन के साथ काम करते हैं।लेकिन विपक्ष भारत को पीछे धकेलने का काम करती है। नगर निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होंगेऔर यह मोदी जी के वन नेशन वन इलेक्शन परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा ।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ पूर्वी अंचल में विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम संपादित करने आए थे ।उन्होंने ग्राम महापल्ली में 29 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महतारी सदन की भूमि पूजन किया ।